राशिफल 25 जनवरी: तुला राशि वाले थोड़ा बचकर रहें, धनु राशि के जातकों को मिल सकता है कोई अशुभ समाचार, जानें अन्य राशियों का हाल


 

मेष-धनार्जन में समस्‍या हो सकती है। कुटुम्‍बीजनों को लेकर या किसी की बीमारी को लेकर मन परेशान हो सकता है। आप स्‍वयं भी थोड़ा नेत्र रोग, सिरदर्द या मुख रोग से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय मध्‍यम, प्रेम की स्थिति ठीक है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-नरम-गरम बना रहेगा। आपकी उर्जा, सोच की स्थिति प्‍लस, माइनस दोनों में चलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यवसाय अच्‍छी स्थिति में है। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम कही जाएगी। गणेश जी की वंदना करें।
मिथुन-मन थोड़ा परेशान रहेगा। खर्च ज्‍यादा हो सकता है। इतना कि कर्ज की स्थिति आ जाए। थोड़ा सा इसे ध्‍यान में रखकर चलें। बाकी स्थिति ठीक है। कोई समस्‍या की बात नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं। काली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। मन परेशान रहेगा। हालांकि आपमें निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता बरकरार है लेकिन अस्‍थाई तौर पर मन परेशान रहेगा। शरीर से भी परेशान हो सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। अभी मध्‍यम समय है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-कोर्ट-कचहरी से दूर रहें। राजनीतिक पंगा न लें। सरकारी तंत्र से बचकर रहें। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टि से भी मध्‍यम हैं। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-अपमानित होने का भय दिख रहा है। ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। आज के दिन थोड़ा बचकर पार करें। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-समय खराब है। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य हर तरह से थोड़ा सतर्क रहें। शनिदेव की अराधना करें।

वृश्चिक-किसी भी तरह की कोई परिस्थिति पैदा हो सकती है कार्यक्षेत्र में। पर्सनल लाइफ में थोड़ी समस्‍या दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रभावित दिख रहा है। बहुत बचकर पार करें। बस एक दिन की बात है। शाम से स्थितियां ठीक हो जाएंगी। चंद घंटों की बात है। थोड़ा बचकर पार करें। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-मामा पक्ष से कुछ अशुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। पैरों में चोट लग सकती है। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। डिस्‍टर्ब होने वाला दिन रहेगा लेकिन आप निकल जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-संतान की सेहत पर ध्‍यान दें। मन अप्रसन्‍न रहेगा। चिड़चिड़ाहट बना रहेगा। मानसिक तौर पर नकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। भगवान शिव की अराधना करें।

कुंभ-घरेलू स्थिति थोड़ी खराब हो सकती है। घर में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में थोड़ी समस्‍या दिख रही है। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, सीने में विकार की आशंका, आर्थिक स्थिति करीब-करीब ठीक चल रही है। सफेद वस्‍तु का दान करें।

मीन-गलत लोगों के साथ मिलकर व्‍यापार को न बढ़ाएं। आगे चलकर भुगतना पड़ सकता है। ध्‍यान रखें। बाकी आपकी व्‍यवसायिक स्थिति ठीक है। आर्थिक स्थ्‍िाति भी ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज