नाकाबंदी देख भागा कार चालक, पीछा कर पकड़ा तो मिली पिस्टल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 भीलवाड़ा हलचल। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के आदेश पर की गई नाकाबंदी के दौरान कोटा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद की है। बता दें कि इससे पहले पुलिस की नाकाबंदी देखकर चालक कार को पुन: उसी दिशा में भगा ले गया, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा तो उसके पास पिस्टल मिली, जिसका आरोपित के पास कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। 
बिजौलियां पुलिस के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के आदेश पर बीती रात पुलिस कोटा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित किशननिवास चौराहा पर हथियार बंद नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान  बिजौलियां से कोटा की ओर जा रही कार पुलिस की नाकाबंदी देखकर पुन: बिजौलियां की ओर भागने लगी। 
पुलिस ने संदेह के आधार पर पीछा कर कार को रुकवाया। तलाशी लेने पर चालक के पास पिस्टल मिली। पुलिस ने पिस्टल जब्त कर चालक कल्याणपुरा निवासी राजू उर्फ राजकुमार पुत्र प्रभुलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। इसके बाद आरोपित से पूछताछ कर यह पता लगाया जायेगा कि वह यह पिस्टल कब और कहां से लाया और उसका हथियार रखने का मकसद क्या था।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा