सरकार के तीन साल: प्रभारी मंत्री ने मेडिसिटी सहित 137 करोड़ के 20 विकास कार्यों का किया शिलान्यास

 


भीलवाड़ा (संपत माली)। राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने पर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने शहर में मेडिसिटी सहित 137 करोड़ के 20 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य सिर्फ राजनीति करना नहीं रहा, उन्होंने हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य भी करवाए। उन्होंने भीलवाड़ा को अतुलनीय बताया। प्रभारी मंत्री डॉ. जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में मंच पर एक साथ बीस पट्टिकाओं का अनावरण कर विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र सरकार का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के बावजूद कोरोनाकाल में जनता की बेहतर सेवा की। राहत, विकास और कल्याण के क्षेत्र में से किसी भी क्षेत्र में जनता की सेवा में कमी नहीं आने दी। सीएम का उद्देश्य सिर्फ राजनीति करना नहीं रहा। उन्होंने न केवल राजनेता वरन विपक्ष, प्रोफेशनल्स यहां तक कि कॉन्स्टेबल से भी बात की। उन्हें कोरोना के बेहतर प्रबंधन में भागीदारी निभाने का मौका दिया। राजनीतिक भेदभाव से परे जाकर विकास कार्य करवाए। कोरोना से निपटने में राजस्थान खासकर भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में सराहना हुई। प्रभारी मंत्री जोशी ने भीलवाड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि यहां आम जनता, अधिकारी, राजनीतिक कार्यकर्ता सब शानदार हैं। ये खूबियां उनके पूर्व प्रभार वाले जिले भरतपुर में भी थी, पर भीलवाड़ा में अतुलनीय हैं।
जलदाय मंत्री जोशी ने भीलवाड़ा में तमाम विषमताओं के बावजूद यहां उद्योगपतियों की उद्यमशीलता को सराहा। वे बोले- चंबल प्रोजेक्ट, जल जीवन मिशन में हर घर नल कनेक्शन सहित अन्य योजनाओं को पूरा किया जाएगा। भीलवाड़ा प्रदेश में हर दृष्टि से शुरुआती जिलों में अपना स्थान रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता साथ नहीं हो तो कोई भी योजना पूरी नहीं हो सकती। सहाड़ा उप चुनाव की चर्चा करते हुए जोशी ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस की जीत राज्य सरकार के कामकाज पर मुहर है। पूरे जिले को और अधिक विकास की तरफ ले जाएंगे। जनता के जीवन को खुशहाल बनाने में कोई कमी नहीं रखेंगे।
जन समस्याओं का समाधान ही प्राथमिकता: प्रभारी सचिव
प्रभारी सचिव एवं आबकारी आयुक्त जोगाराम ने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना ही सरकार की प्राथमिकता है। प्रशासन गांवों तथा शहरों के संग अभियान के तहत 31 मार्च तक फॉलोअप कैंप आयोजित किए जाएंगे। 24 व 25 जनवरी को राजस्थान इन्वेस्टमेंट मीट जयपुर में होगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट में 10000 करोड़ से अधिक के एमओयू को जल्द धरातल पर लाने का प्रयास किया जाएगा। शहर और जिले का विकास करने में पूरी भागीदारी निभाएंगे। समारोह में सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़, आसींद के पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, पूर्व नगर परिषद सभापति ओम नराणीवाल, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू तथा एडीएम सिटी नंदकिशोर राजोरा भी मंचासीन थे। शुरुआत में एडीएम सिटी राजोरा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद की पूर्व सभापति मंजू पोखरना, यूआईटी सेक्रेट्री अजय कुमार आर्य, उप वन संरक्षक डीपी सिंह जागावत, नगर परिषद कमिश्नर दुर्गा कुमारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्माराम चौधरी, जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बैरवा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पार्षद आदि उपस्थित थे।
मंत्री ने की कलक्टर की तारीफ
प्रभारी मंत्री जोशी ने भीलवाड़ा के जिला कलक्टर की तारीफ की। वे बोले कि राजस्थान के सर्वाधिक सक्रिय, ऊर्जावान, रिजल्ट देने
में सबसे ऊपर भीलवाड़ा जिला कलक्टर हैं। उन्होंने हाल ही आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट में 10000 करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू और एलओआई होने पर भी तारीफ करते हुए कहा कि एमओयू जल्द धरातल पर उतरेंगे तो हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
एकीकृत जिला पोर्टल का शुभारंभ, विकास पुस्तिका का विमोचन
प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी सहित अन्य अतिथियों ने जिला प्रशासन द्वारा तैयार एकीकृत जिला पोर्टल भीलवाड़ा का बटन दबाकर शुभारंभ, जिला पर्यावरण प्लान का लोकार्पण तथा विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इससे पूर्व सरकार के 3 साल में जिले में हुए विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की प्रदर्शनी का भी अतिथियों ने फीता काटकर शुभारंभ किया। फिर प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। विभिन्न विभागों के कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री ने सहायता राशि के चेक तथा स्वीकृति पत्र भी सौंपा। पं. अशोक व्यास ने संचालन किया।
इन विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास
सार्वजनिक निर्माण विभाग के तीन कार्यों टहुंका से भीम रोड, व्हाइटनिंग एंड स्ट्रैंथनिंग कार्य भीलवाड़ा-देवगढ़ रोड, गुरला से मांडलगढ़ रोड, शिक्षा विभाग की 16 स्कूलों में विभिन्न निर्माण कार्यों, नगर विकास न्यास की आजाद नगर में स्थित मेडिसिटी योजना तथा जलदाय विभाग के जल जीवन मिशन के तहत कल्याणपुरा में पाइपलाइन व अन्य कार्य।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना