सर्दी की वर्दी अभियान: 160 बच्चों को स्वेटर व 100 जरुरतमंदों को कपड़े वितरित

 


चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। सर्दी की वर्दी अभियान के तहत 160 बच्चों को स्वेटर व 100 जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए गए। भीमपुरिया स्कूल के अध्यापक गणेश उनियारा द्वारा जनसहयोग से चलाए जा रहे सर्दी की वर्दी अभियान में जनसहयोग से स्वेटर और कपड़े वितरण का कार्य जारी है। अभियान के तीसरे चरण में बड़ोदिया विद्यालय के अध्यापक रजनीश रोहिला के नेतृत्व में उदपुरा घाटे के विभिन्न गांवों के सैकड़ों बच्चों को स्वेटर व कपड़ों का वितरण किया गया। अभियान के प्रथम चरण में स्वेटर मिलने से वंचित रहे जरूरतमंद बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर स्वेटर वितरण किया गया। साथ ही अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से लोगों को मुम्बई से आए कपड़े वितरित किए गए। अध्यापक रजनीश रोहिला ने बताया कि उदपुरा में कार्यरत अध्यापक कमलेश जैन, सतबीर सिंह, सत्यनारायण जाट, कन्हैया पारीक के विशेष प्रयास से जनसहयोग प्राप्त हुआ। अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत बड़ीसादड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चारण खेड़ा से होकर उदपुरा घाटे के बड़ोदिया, सियालकुण्ड, बरसिंग का गुड़ा, धराणा, उदपुरा, केसरपुरा, नल्दा, भीमपुरिया आदि गांवों के 160 बच्चों को स्वेटर व 100 जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए गए।
अभियान से प्रेरित होकर बांसवाड़ा जिले में भी शिक्षिकाओं ने अपने सहयोग से बच्चों को स्वेटर वितरण करवाया। अभियान से जुड़े अध्यापक नरेश पूनिया व शंभूलाल जटिया ने बताया कि अभियान में लोगों का सहयोग मिलना निरन्तर जारी है और नववर्ष के प्रथम सप्ताह में अभियान के चौथे चरण में सैकड़ों जरूरतमन्दों तक स्वेटर और कपड़े पहुंचाए जाएंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना