2 बच्चों की मां ने प्रेमी के लिए घर से 40 किलोमीटर दूर जाकर पति का सिर कुचल दिया, गिरफ्तार

 


कोटा। कोटा में पुलिस ब्लाइंड मर्डर के मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। पति के संबंधों में रोड़ा बनने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पहचान मिटाने के लिए पत्थर से सिर कुचल दिया था।
दरअसल, 11 दिसंबर को दरा में नेशनल हाईवे के पास जंगल व रेलवे पटरी के बीच अज्ञात लाश मिली थी। जिसका चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ था। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के मामले में जांच शुरू की। जिसके बाद मृतक की पहचान ओम प्रकाश (32) निवासी कृषि उपज मंडी के सामने,अकलेरा, झालावाड़ के रूप में हुई। हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी को कृष्णा उर्फ संतोष को गिरफ्तार किया है। जबकि प्रेमी समेत 2 लोग पहले ही पकड़े जा चुके है।
कनवास थाना एसएचओ मुकेश त्यागी ने बताया कि मृतक की पत्नी कृष्णा उर्फ संतोष (32) का उसके प्रेमी धनराज मीणा (34) से अवैध संबंध था। इस संबंध में कृष्णा का पति रोड़ा बन रहा था। जिसके बाद कृष्णा उर्फ संतोष ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। वो 11 दिसंबर को अपने पति के साथ बस में बैठकर घर से 40 किलोमीटर दूर झालावाड़ से दरा पहुंची। उनके साथ प्रेमी धनराज मीणा भी था। दरा पहुंचकर उन्होंने होटल से खाना पैक करवाया। फिर जंगल मे जाकर शराबी पीकर खाना खाया। उसके बाद पत्थर से कुचलकर ओम प्रकाश की हत्या कर दी। जिससे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक के पास कोई आईडी या दस्तावेज भी नहीं मिले थे।
कृष्णा की 15 साल पहले ओम प्रकाश से शादी हुई थी। जिनसे 12 साल व 10 साल के बच्चे है। ओमप्रकाश मजदूरी का काम करता था। ओमप्रकाश व धनराज की दो साल से जान पहचान थी। दोनों मजदूरी करते थे। इस कारण धनराज का ओमप्रकाश के घर आना जाना था। इसी दौरान कृष्णा व धनराज के बीच अवैध संबंध बन गए। ये बात ओमप्रकाश के घरवालों को पता चल गई थी। परिवार वालों ने धनराज के परिजनों से शिकायत की। पिछले डेढ़ महीने से ओमप्रकाश अपने बीवी बच्चो के साथ झालावाड़ रह रहा था। पुलिस ने हत्या के आरोप में प्रेमी धनराज व उसके मुकेश (25) को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने हत्या का राज खोल दिया। धनराज व मुकेश दोनों एक ही गांव खानपुरिया थाना घाटोली जिला झालावाड़ का निवासी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज