फ्री टिकट के लालच में ट्रीमर में छुपाकर लाया 24.32 लाख का सोना, पकड़ा गया

 

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने गोल्ड तस्करी का मामला पकड़ा है। शारजहां से आए एक व्यक्ति के पास से कस्टम ने 5 गोल्ड बिस्किट पकड़े है, जिनका वजन 491 ग्राम है। इनकी बाजार में कीमत 24.32 लाख रुपए से ज्यादा है। ये गोल्ड बिस्किट शेविंग करने वाले दो ट्रिमर में छुपाकर लाए गए थे। केवल एयर टिकट के लालच में आकर वह व्यक्ति इस गोल्ड को अपने साथ शारजहां से जयपुर लाने की बात कह रहा है। कस्टम ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर कस्टम की गोल्ड और कोकिन तस्करी पकडऩे की यह इस महीने की चौथी कार्रवाई है। जबकि एक सप्ताह के अंदर गोल्ड तस्करी का ये दूसरा केस पकड़ में आया है।
कस्टम के कमिश्नर राहुल नांगरे ने बताया कि कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि दिसंबर के महीने में गोल्ड तस्करी का ये तीसरा मामला है। इन तीन कार्रवाई के दौरान 1 किलो सोना पकड़ा जा चुका है। असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण ने बताया कि आज सुबह एयर अरेबिया से आई फ्लाइट में सीकर निवासी एक युवक पहुंचा, जो दुबई में कंस्ट्रक्शन कंपनी में टाइल लगाने का काम करता है। उस व्यक्ति के पास एक गत्ते का बॉक्स था, जिसमें कुछ सामान पड़ा था।
एक्सरे मशीन में जब उस लगेज की जांच की गई तो इसमें गोल्ड होने का संदेह लगा। सामान निकालकर देखा तो उसमें दो ट्रिमर मशीन पड़ी थी। ट्रिमर मशीन के बारे में जब पूछताछ की तो वह घबरा गया और बोला किसी को गिफ्ट देने के लिए लाया हूं। संदेह होने पर जब ट्रिमर मशीन को खोला गया उसमें बेट्री के पास खाली जगह गोल्ड बिस्किट छुपाकर रखे थे।
टिकट के लालच में ले आया सोना
पूछताछ में उसने बताया कि शारजहां में उसे एक व्यक्ति ने कुछ सामान दिया था, जिसमें से ट्रिमर और अन्य चीजें थीं। उस व्यक्ति ने ही शारजहां से जयपुर का टिकट करवाया और कहा था कि एयरपोर्ट के बाहर मेरा जानकार व्यक्ति तुमसे ये सामान ले लेगा। टिकट के पैसे बच रहे थे, इसे देखते हुए ही वह यह सामान लेकर यहां आ गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना