युवक युवती परिचय सम्मेलन 25 व 26 को

 


भीलवाड़ा  । भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में दो दिवसीय 25 एवं 26 दिसंबर को राष्ट्रीय निशुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड के पास महेश शिक्षा सदन में आयोजित किया जाएगा दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में 25 दिसंबर को विशेष वर्ग एवं 26 दिसंबर को सामान्य वर्ग के अविवाहित युवक युवती सम्मेलन में भाग ले सकेंगे ।

परिचय सम्मेलन प्रचार प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि निशुल्क परिचय सम्मेलन में पश्चिमांचल ,मध्यांचल पूर्वांचल के अविवाहित युवक युवती सम्मेलन में भाग लेंगे जिसमें देश के साथ प्रमुख 6 राज्यों जिसमें उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, सिक्किम, राजस्थान के अविवाहित युवक युवती के  पंजीयन हो चुका है।

 आज आयोजित निशुल्क परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर महेश शिक्षा सदन में मीटिंग आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सभा अध्यक्ष दीनदयाल मारू ने की ,सभा मंत्री देवेंद्र सोमानी ने परिचय सम्मेलन के प्रतिवेदन की विस्तृत जानकारी दी विभिन्न प्रभारियों एवं समितियों की घोषणा की परिचय सम्मेलन प्रभारी लक्ष्मीनारायण काबरा, संपत कुमार माहेश्वरी, प्रमोद कुमार डाड, इसी क्रम में परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 9 समितियों का गठन किया गया पंजीयन समिति प्रभारी मधुसूदन बांगला के साथ ओम सोडाणी, कैलाश काबरा, सत्यनारायण मंत्री, ओम डाड, दिनेशचंद्र कास्ट, मनीष बल्दवा ,राधेश्याम अजमेरा ,कैलाश चंद्र मूंदड़ा,महेश काबरा, आवास एवं प्रवेश समिति प्रभारी कैलाश बाहेती, गोपाल झवर, सत्यनारायण तोतला भोजन निर्माण समिति राजेंद्र भदादा, देवीलाल तोषनीवाल, अशोक भदादा ,अरविंद पोरवाल भोजन व नाश्ता वितरण समिति सुशील मरोटिया प्रभारी, प्रवीण सोडाणी, राजेंद्र गन्दोडिया, रमेश बाहेती, मंच पंडाल एवं टेंट व्यवस्था समिति महेंद्र काकानी प्रभारी, ओम गन्दोरिया, दिनेश काबरा प्रचार प्रसार समिति महावीर समदानी प्रभारी, 17मुद्रण समिति लक्ष्मी नारायण सोमानी, कृष्ण गोपाल राठी ,वित्त समिति ओमप्रकाश गटियाणी, सत्यनारायण मूंदड़ा, समन्वय समिति रमेश चंद्र राठी,जमनालाल बांगड़ श्रवण समदानी श्यामसुंदर देवपुरा को सम्मिलित किया गया है परिचय सम्मेलन में विशेष वर्ग व सामान्य वर्ग से ऑनलाइन ऑफलाइन से अविवाहित युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन करा कर सम्मेलन में भाग लेने की अनुमति दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना