भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की चित्तौडग़ढ़ में जन आक्रोश रैली आज, 26 तक 6 जिलों में कार्यक्रम

 


जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मेवाड़ दौरे के बाद अब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां उदयपुर संभाग में दौरा करने जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत गुरुवार से चित्तौडग़ढ़ में जन आक्रेाश रैली के साथ होने जा रही है। दोपहर 12 बजे पूनियां चित्तौडग़ढ़ में जन आक्रोश रैली को संबोधित करने के बाद शाम 4 बजे सांवलिया जी मंदिर में दर्शन करेंगे। पूनियां 26 दिसंबर तक चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद, जिला लेवल पर बैठकें, प्रशिक्षण शिविर, आजीवन सहयोग निधि, मंदिर दर्शन, खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह जैसे कार्यक्रम रखे गए हैं।
24 दिसंबर को पूनियां डूंगरपुर जिले में मोथली मोड, पालवड़ा, देवली गामड़ी, देवल खांस, बागदरी, सती स्कूल, भवानी टेंट, ददोलिया मोड रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा राजपुर, हॉस्पिटल मोड, भाजपा जिला कार्यालय, प्रताप सर्किल, चपलोत लैब के पास, न्यू हॉस्पिटल चौराहा, ऑडिटोरियम हॉल इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। 25 दिसंबर को डूंगरपुर में समर्पण निधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद बांसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे और तलवाड़ा में बांसवाड़ा जिला प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे उदयपुर पहुंचकर पार्टी कार्यालय में समर्पण निधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। 26 दिसंबर को सुबह 8 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर सतीश पूनियां पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद राजसमंद पार्टी कार्यालय में समर्पण निधि कार्यक्रम और जिला बैठक को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे भीलवाड़ा में प्रशिक्षण शिविर और जिला समन्वय समिति की बैठक लेकर गुलाबपुरा में खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह में शिरकत करेंगे।
इसलिए है चर्चा में
पूनियां के मेवाड़ दौरे और जन आक्रोश रैली की सियासी चर्चाएं इसलिए हैं क्योंकि पिछले हफ्ते पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह जिले धौलपुर में बीजेपी ने जन आक्रोश रैली निकाली थी लेकिन पोस्टर में राजे की फोटो कहीं दिखाई नहीं दी। मंच पर किसी नेता ने उनका नाम तक नहीं लिया। राजे के निवास के सामने से रैली निकली थी। लेकिन वसुंधरा राजे समर्थक दूर-दूर तक रैली में दिखाई नहीं दिए। जो कि इश्यू भी बना।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा