यह रिचार्ज प्लान 31 दिसंबर से हो जाएगा बंद

 



नई दिल्ली । अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं, और लंबी वैधता का रिचार्ज प्लान चाहते हैं, तो आज ही BSNL का 425 दिनों वाला रिचार्ज करा लें। क्योंकि यह रिचार्ज प्लान 31 दिसंबर 2021 से बंद हो जाएगा। इस रिचार्ज के बाद आपको 14 माह तक रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि भारतीय मार्केट में बाकी कोई भी टेलिकॉम कंपनी 425 दिनों की वैधता वाला प्लान ऑफर नहीं करती है। जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल की तरफ से अधिकतम 365 दिन यानी एक साल की वैधता का प्लान ऑफर किया जाता है।

यह है एक प्रमोशनल प्लान 

इंडिया टुडे का न्यूज के मुताबिक 31 दिसंबर से बीएसएनएल अपने 425 दिनों की वैधता वाले प्लान को बंद कर रही है। बीएसएनएल का 425 दिनों की वैधता वाला प्लान 2399 रुपये में आता है। यह बीएसएनएल का प्रमोशनल प्री-पेड प्लान है, जिसमें 365 दिनों के साथ ही 60 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी ऑफर की जाती है।

BSNL का 2399 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के 2399 रुपये वाले प्लान में 425 दिनों की लंबी वैधता ऑफर की जाती है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा बीएसएनएल के 2399 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 3GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इस तरह 2399 रुपये वाले प्लान में कुल 1,275GB इंटरनेट डेटा मिलता है। बीएसएनएल की ओर से ओटीटी प्लेटफॉर्म Eros Now Entertainment का मुफ्त सब्सिक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है।

बीएसएनएल ने नहीं किया कीमत में इजाफा 

जियो, रिलायंस और वोडाफोन- आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा कर दिया है। ऐसे में बीएसएनएल अकेली ऐसी कंपनी है, जिसकी तरफ से ग्राहकों पर महंगे रिचार्ज प्लान का बोझ नहीं डाला गया है। बीएसएनएल आज भी सबसे किफायती रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराने वाली टेलिकॉम कंपनी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना