सबसे महंगा तलाक, पूर्व पत्नी को 5,525 करोड़ रुपये देंगे दुबई के शासक; कोर्ट का आदेश

 


 

लंदन,।  ब्रिटेन की एक अदालत ने दुबई के शासक को अपनी पूर्व पत्नी और उनके बच्चों को 73 करोड़ डालर (लगभग 5,525 करोड़ रुपये) देने का आदेश सुनाया है। इसे ब्रिटिश इतिहास के सबसे महंगे तलाक निपटारे में एक बताया जा रहा है। 

हाई कोर्ट ने कहा कि शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को अपनी पूर्व पत्नी हया बिंत अल हुसैन को 33.33 करोड़ डालर (लगभग 2,522 करोड़ रुपये) का भुगतान करना होगा। शेष राशि उनके बच्चों-अल जलीला और जायद को दी जाएगी। प्रिंसेस हया और उनके बच्चे (जब तक नाबालिग हैं), तब तक के लिए सुरक्षा के मद में 1.45 करोड़ डालर (लगभग 109 करोड़ रुपये) देने के लिए कहा गया है। प्रिंसेस हया 2019 में भागकर ब्रिटेन चली गई थीं। उन्होंने कहा था कि वह अपने पति से भयभीत हैं। उन्होंने ब्रिटेन की अदालत में याचिका दायर कर अपने दोनों बच्चों का संरक्षण देने की मांग की थी।कोर्ट ने कहा कि बच्चों को प्राप्त होने वाली कुल राशि 29 करोड़ पाउंड से अधिक या कम हो सकती है। यह विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि वे कितने समय तक जीवित रहते हैं और क्या वे अपने पिता के साथ मेल-मिलाप करते हैं। 72 साल के शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री भी हैं।

लंदन हाईकोर्ट के जज फिलिप मूर ने कहा कि हया और उनके दोनों बच्चों की जिंदगी पर गंभीर खतरे को देखते हुए शेख राशिद को ये कीमत चुकाने का आदेश दिया गया है। जज ने कहा कि ये राशि को हया अपने लिए नहीं मांग रही है, बल्कि वो इस पैसे से अपने बच्चों की परवरिश करेगी। साथ ही इस राशि से शादी के टूटने के कारण उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करना चाहेगी।

ब्रिटेन की एक पारिवारिक कोर्ट के न्यायाधीश ने अक्टूबर में फैसला सुनाया था कि शेख मोहम्मद ने कानूनी लड़ाई के दौरान राजकुमारी हया के फोन को हैक करने का आदेश दिया था। हालांकि, शेख मोहम्मद ने इस आरोप से इनकार किया था। जिसके बाद शेख की तरफ से भी कानूनी लड़ाई लड़ी गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत