शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक टूटा, निफ्टी ने लगाया 224 अंकों का गोता पर गिरावट में चमके IT स्टॉक्स

 


नई दि‍ल्‍ली ।  घरेलू  शेयर बाजर की शुरुआत आज यानी शुक्रवार को मजबूती के साथ हुई, लेकिन चंद मिनटों बाद ही बाजार फिसल गया।  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 120.49  अंकों के फायदे के साथ 58,021.63 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 17276 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। 

10:50 बजे: शेयर बाजार अब भारी गिरावट की ओर है। सेंसेक्स करीब 1.26 फीसद टूट चुका है और अब यह 728 अंक लुढ़ककर 57173 पर आ गया है। वहीं निफ्टी 224 अंक फिसलकर 17024 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 88.75 अंकों की गिरावट के साथ 17,159.65 के स्तर पर था तो सेंसेक्स 268.26 अंक फिसलकर 57,632.88 के स्तर पर आ गया। निफ्टी टॉप गेनर में इन्फोसिस,  विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर थे तो टॉप लूजर में  टाटा मोटर्स, टइटन, मारुति, एशियन पेंट्स और आयशर मोटर्स जैसे स्टॉक्स।

गुरुवार का हाल

बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 113 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस में तेजी के साथ बाजार में में मजबूती आयी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 113.11 अंक यानी 0.20 फीसद की तेजी के साथ 57,901.14 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंक यानी 0.16 फीसद चढ़कर 17,248.40 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को कहा कि वह तेजी से बांड खरीद कार्यक्रम को समेटेगा और 2022 में नीतिगत दर में तीन वृद्धि तथा उसके अगले दो साल में दो-दो बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा, ''दोपहर कारोबार में बाजार में तेजी बनी रही। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। इससे तेजी पर अंकुश लगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत