पट्टा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

 


चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। पिपलिया गदिया गांव के लोगों ने पट्टे दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि पिपलिया गदिया ग्राम पंचायत कारूण्डा तहसील निंबाहेड़ा जिला चित्तौडग़ढ़ में जेके माइनिंग लीज दर्ज होने से ग्राम पंचायत कारूण्डा द्वारा पट्टे जारी नहीं किए जा रहे हैं जबकि वर्तमान में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत समस्त गांवों के मकानों एवं प्लॉटों के पट्टे बनाए जा रहे हैं और हमारी ग्राम पंचायत कारूण्डा में 6 दिसबर को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर लगा था जिसमें गांव के लोगों ने पट्टे की फाइलें लगाई थीं लेकिन शिविर प्रभारी, निंबाहेड़ा तहसीलदार, विकास अधिकारी द्वारा पट्टे जारी नहीं किए गए और न ही पटवारी निरीक्षण कर रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत में अगला शिविर 16 जनवरी को लगेगा, जिसमें पट्टे जारी करने के निर्देश दिए जाए। इसके अलावा पुराने मकानों के पट्टों का भी नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है। नरेगा का कार्य भी 10 साल से बंद पड़ा है और गांवों को रोजगार भी नहीं दे रखा है। माइनिंग के पत्थर जाते हैं वहां से रॉयल्टी के पैसे गांव के विकास के लिए आते हैं लेकिन विकास नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा गांव से 100 मीटर दूर होलपेक डंपर चलते हैं जिससे धूल मिट्टी उड़ती है और ध्वनि प्रदूषण होता है जिससे ग्रामीण परेशान हैं। चारागाह की जमीन पर भी अतिक्रमण है जिससे पशु चराने में भी परेशानी है। स्कूल व श्मशान घाट के पट्टे भी जारी नहीं किए गए हैं क्योंकि यह जमीन माइनिंग लीज में आना बताया जा रहा है। ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत