पूर्णिमा व्रत उद्यापन पर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
बनेड़ा- (सीपी शर्मा) उपखण्ड सर्किल के आमली ग्राम में शनिवार को पुर्णिमा व्रत के उद्यापन पर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। बबराणा ग्राम पंचायत के आमली गांव में पुर्णिमा का व्रत करने वाली 25 महिलाओं द्वारा शनिवार को दोपहर सवा बारह बजे चारभुजा मंदिर से पूजा अर्चना के पश्चात डीजे के साथ कलशयात्रा शुरू हुई जो कि गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए देवनारायण तथा महादेव मंदिर पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। कलशयात्रा में शामिल महिलाएं व युवतियां नाचते गाते हुए चल रही थी । कलशयात्रा से पूर्व पंडित शिवराज तिवारी के सानिध्य में व्रत करने वाली महिलाओं द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ कुंड में व्रत के उद्यापन की पूर्णाहुतिया दी गई । शुक्रवार रात्रि को चारभुजा मंदिर परिसर में भगवान सत्यनारायण कथा का वाचन किया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें