बिल प्रिंटिंग ठेका निरस्त करवाने के लिए अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

 


भीलवाड़ा (हलचल)। प्रबंध निदेशक अजमेर डिस्कॉम अजमेर द्वारा हाल ही में जारी किया गया बिल प्रिंटिंग ठेका निरस्त करवाने के लिए अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि भीलवाड़ा जिले के खंड उपखंड के बिल प्रिंटिंग भीलवाड़ा जिले में निगम द्वारा संचालित है और वर्तमान में निगम कर्मचारी द्वारा कार्य सुचारू रूप से बिना किसी शिकायत निगम हित में किया जा रहा है लेकिन आज गुपचुप तरीके से संबंधित ठेका फर्म द्वारा बिल प्रिंटिंग की प्रिंटिंग मशीन लाई गई और बिल प्रिंटिंग कार्यालय में रखी गई। बिल प्रिंटिंग मशीन देखते ही संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए ठेकेदार फर्म के कर्मचारियों को निगम कार्यालय से भगाया। संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि निगम का बिल प्रिंटिंग कार्य सुगमता से किया जा रहा है लेकिन चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए निगम प्रशासन आए दिन ठेकेदारों को प्राथमिकता दे रहा है जब निगम के पास पर्याप्त स्टाफ  है तो ठेकेदार प्रथा से काम करवाने की क्या आवश्यकता है। एक बिल की छपाई स्टेशनरी सहित टोटल खर्च प्रति माह लगभग 2 लाख रुपए है और भीलवाड़ा जिले में उपभोक्ताओं की संख्या लगभग चार लाख है। औसत अनुसार 8 लाख रुपए प्रतिमाह के हिसाब से चहेती फर्म ठेकेदार को लाभ देने के लिए दिया जा रहा है जबकि निगम कर्मचारी द्वारा उक्त कार्य को करने के लिए निगम कर्मचारी तनख्वाह स्टेशनरी सहित लगभग 2 लाख रुपए प्रति माह का खर्च आता है तो सीधा सीधा लग रहा है कि निगम कर्मचारियों से काम ना लेकर ठेकेदार प्रथा से अपना कार्य करवाना चाह रहा है। श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने निगम को चेतावनी दी अगर भीलवाड़ा वृत के विरुद्ध बिल प्रिंटिंग का ठेका जल्द से जल्द निरस्त नहीं किया तो संघ आंदोलन व अनशन करेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरीश सुवालका, जिला महामंत्री नरेश जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलपत शेखावत, कन्हैयालाल माली, इकबाल जुडिग़र, सूर्य प्रकाश लखारा, बनवारी, सुमन, भगवती नाथ योगी, प्रवीण यादव, राजेश मीणा, जगदीश वैष्णव, सुशील व्यास, रतन सिंह गहलोत, पूसा लाल माली, गोविंद शर्मा, देवी लाल माली, दिनेश जांगिड़, ओम वर्मा फिरोज खान, हरीश पारीक, लक्ष्मी विश्नोई राजू सुवालका आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना