छत्तीसगढ़ से रांची जा रही बस ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन की मौत, एक गंभीर

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मंगलवार की रात तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बस मनेंद्रगढ़ से रांची (झारखंड) जा रही बस थी। हादसा चरचा थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव के पास हुआ है। घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पर एसपी सहित चरचा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है।  

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजहंस ट्रैव्हल्स की बस कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ से अंबिकापुर होते हुए हर दिन रांची (झारखंड) जाती है। मंगलवार की रात बस यात्रियों को लेकर रांची जाने के लिए निकली थी। बस फूलपुर गांव के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही ऑटो से भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में सवार कपिल देव सिह (27), दिनेश राजवाडे (30) और राजकुमार सिंह (32) की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर है, जिसे अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित चरचा थाना स्टाफ मौके पर मौजूद है। तेज रफ्तार बस की टक्कर से ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया है। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत