बाइक से मनाली-शिमला जाने का बना रहें हैं प्लान? ऑफ-रोड ट्रिप का सच्चा हमसफर बनेंगी ये दमदार

 

नई दिल्ली। क्या बाइक की दीवानगी की आपके भी सिर चढ़कर बोलती है? अगर आप कोई ऑफ रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। जी हां भारतीय बाजार में 3 शानदार ऑफ रोड बाइक्स आ चुकी है, दिल थाम के बैठिए आपके सपने हकीकत में बदलने जा रहे हैं, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, सुजुकी आरएम-जेड 250, और हीरो एक्सपल्स 200 ऑफ रोड बाइक्स आप की मनाली-शिमला जैसी पहाड़ों की ट्रिप्स को और भी रोमांचक बना सकती हैं। चलिए जानते हैं क्या है इन हीरो बाइक्स की खासियत व सभी जरूरी डिटेल्स।

हीरो एक्सपल्स 200

हीरो एक्सपल्स का पावर और स्पेशिफिकेशन काफी बेहतरीन दी गई है, इसमें 200 में 199.5सीसी का सिगंल सिलेंडर इंजन है, जो कि 8500 आरपीएम पर 17.8 हॉर्स पावर और 6500 हॉर्स पावर पर 16.45 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं यह बाइक 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है और हीरो के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो हीरो की इस बाइक के फ्रंट में 276 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13 लीटर है।

हीरो एक्सपल्स 200 में डबल डीयू बुश (190एमएम स्ट्रॉक) के साथ टेलिस्कॉपिक (37एमएम Dia) सस्पेंशन और रियर में 10 स्टेप राइडर एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत- हीरो एक्सपल्स 200 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 98 हजार से 1.08 लाख रुपये है।

रॉयल इनफील्ड हिमालयन

जिसके नाम नहीं रॉयल जुड़ा उससे यकीनन उम्मीदें भी राजशाही जैसी लग जाती हैं। रॉयल एनफील्ड हिमालयन का नाम सुनते ही एक पावरफुल फीलिंग आती है, जो इसके इंजन में साफ देखी जा सकती है, इसमें 411cc का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 6500 आरपीएम पर 24.3 हॉर्स पावर और 4000-4500 आरपीएम पर 32 एनएम तक का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं बात इसके गियरबॉक्स की करें तो इसका इंजन 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है, जबकि इस बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम बहुत ही तगड़ा है।एनफील्ड हिमालयन के फ्रंट में 300 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 240 एमएम डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो आपकी हवा से बात करती बाइक को झटके में वही रोक सकता है। इसका डाइमेंशन व्हीलबेस 1465 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 220 एमएम, 2190 एमएम लंबाई, 840 एमएम चौड़ाई, 1360 एमएम ऊंचाई, 800 एमएम सीट की ऊंचाई, कुल वजन 199 किलो और फ्यूल टैंक 15 लीटर का है।

रॉयल इनफील्ड हिमालयन 180 एमएम व्हील ट्रैवल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत- रॉयल इनफील्ड हिमालयन की एक्स शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपये से शुरु है।

सुजुकी आरएम-जेड 250

ऑफ रोड ट्रिप के लिए सुजुकी आरएम-जेड 250 भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। सुजुकी की इस ऑफरोड बाइक में 249सीसी का सिगंल सिलेंडर इंजन है, जबकि 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है। सुजुकी की इस ऑफ रोड बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक है। इस बाइक का 1475 एमएम व्हीलबेस, 345 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस, 2170 एमएम लंबाई, 850 एमएम चौड़ाई, 1270 एमएम ऊंचाई, 955 एमएम सीट की ऊंचाई, 106 किलो वजन और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 6.5 लीटर है।सुजुकी की इस बाइक के फ्रंट में इंवर्टिड टेलिस्कॉपिक, एयर स्प्रिंग, ऑयल डेंप्ड सस्पेंशन के साथ-साथ रियर में लिंक टाइप, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डेंप्ड सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत- इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 7,11,717 रुपये से शुरु है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना