ससुराल में मिली प्रताडऩाओं को लेकर दर्ज करवाये मुकदमे उठाने के लिए पति ने की पत्नी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

 


 भीलवाड़ा हलचल। ससुराल वालों की ओर से की गई दहेज की मांग, मानसिक व शारीरिक प्रताडऩाओं के खिलाफ दहेज प्रताडऩा, घरेलु हिंसा व भरण-पोषण के लगाये गये मुकदमों को उठाने के लिए महिला को उसके पति ने न केवल पीटा, बल्कि राजीनामा करने का दबाव बनाते हुये जान से खत्म करने की धमकी तक दे डाली। इसे लेकर पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज करवाई। इस पर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
पुलिस के मुताबिक, श्रीमति सोनू कोली ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी रामगोपाल के साथ हुई थी। विवाह के बाद ससुर दिनेश, सास गीता व अन्य ससुरालवालों ने उससे दहेज की मांग की। इसे लेकर मानसिक व शारीरिक प्रताडऩाओं के खिलाफ सोनू ने दहेज प्रताडऩा, घरेलु हिंसा व भरण-पोषण आदि के मुकदमें दर्ज करवा रखे हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन है। इन मुकदमों को लेकर उसका पति, सास-ससुर व ससुराल वाले इन मुकदमों को लेकर रंलिश रखते हैं और तंग-परेशान करते रहते हैं। आने-जाने पर पीछा कर डराते-धमकाते हैं। मुकदमें में राजीनामा करने का दबाव बनाते हैं। 
सोनू ने रिपोर्ट में बताया कि वह प्रताप नगर थाना इलाके में एक निजी कॉलेज से बी.एड. कोर्स कर रही है। 2 दिसंबर 12 को दोपहर दो-ढाई बजे पति रामगोपाल कोली कॉलेज पहुंच गया और प्रिंसीपल सर से झगड़ा कर परिवादिया का एडमिशन निरस्त करने का दबाव बनाया। इसके बाद कॉलेज से कुछ दूरी पर पति, परिवादिया के आडे फिर गया और धक्का-मुक्की कर गला पकड़ लिया और मारपीट की। मुकदमे में राजीनामा करने का दबाव बनाया। जान से मारने की धमकी दी। सोनू ने रिपोर्ट में कहा कि आरोपित उसके साथ कभी कोई भी जानलेवा वारदात कारित कर सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना