राजस्थान में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, इसका फैसला पार्टी के शीर्ष नेता करते हैं: पूनिया

 

चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। भाजपा की ओर से तीन मुद्दों को लेकर जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है। कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरी तरह विफल रहे हैं। इसके विरोध में इस यात्रा का आयोजन किया गया है। यह बात भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने गुरुवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।
पूनिया ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दो विधानसभा में हुए उपचुनाव में हम आंकलन की कमी की वजह से हारे। राजस्थान में अगला चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, सवाल के जवाब में पूनिया ने कहा कि इसका फैसला भाजपा के शीर्ष नेता करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े चेहरे हैं। पूनिया ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जिसमें जिलेभर से हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इससे पूर्व पूनिया के चित्तौडग़ढ़ पहुंचने पर जगह-जगह उनका भाजपा के अलग-अलग प्रकोष्ठों की ओर से स्वागत किया गया। प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ वाटिका में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया। जन आक्रोश रैली में सांसद सीपी जोशी, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, जिला अध्यक्ष गौतम दक, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन कमलेश पुरोहित सहित कई जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला तथा कांग्रेस के 3 वर्ष के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताया। रैली के रूप में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन किया।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत