राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक महासंघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

 


चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक महासंघ की जिला स्तरीय बैठक जिला कलक्ट्रेट स्थित गार्डन में प्रदेश महामंत्री संपतलाल जाट के मुख्य आतिथ्य व जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन भट्ट की अध्यक्षता में हुई।
बैठक के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को जिला प्रभारी सचिव रवि जैन के मार्फत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों के नियमितीकरण को लेकर मुख्य मांग की गई और अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा सत्ता में आने से पूर्व घोषणा पत्र में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को नियमित करने का वादा किया था लेकिन 3 साल गुजर जाने के बावजूद भी पंचायत सहायक विद्यार्थी मित्रों का नियमितीकरण का अभी तक कोई ठोस कार्य निष्पादित नहीं किया गया है। नियमितीकरण को लेकर आज भी जयपुर में प्रदेशभर के विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक शहीद स्मारक पर विगत 59 दिन से बैठा हुआ है। राज्य सरकार की 17 दिसंबर को तीसरी वर्षगांठ को मध्यनजर रखते हुए विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने 15, 16, 17 दिसंबर को शहीद स्मारक पर धरना स्थल पर महापड़ाव आयोजित किया इसे लेकर राज्य सरकार ने आनन-फानन में एक सेवा नियम का राजस्थान कांट्रेक्चुअल अपॉइंटमेंट टू सिविल पोस्ट्स रूल्स 2021 बनाया लेकिन राज्य का आम विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक इस नियम से संतुष्ट नहीं है जब तक सरकार नियमितीकरण को लेकर ठोस कदम नहीं उठाती है तब तक जयपुर में धरना जारी रहेगा।
बैठक में जिला संगठन मंत्री मुकेश तिवारी, जिला महामंत्री प्रकाश तंबोली, केसर सिंह शक्तावत, भंवर लाल सुखवाल, पंकज आचार्य, सत्यनारायण भट्ट, नाथू लाल कुमावत, मनोज कुमार, करुणा जोशी, मैना पुरोहित, आशा जाट सहित कई  विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत