लापता नाबालिग युवती दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार

 



सिंगोली (दिनेश जोशी)। नीमच जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश व प्रभारी एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में मुस्कान अभियान के तहत सिंगोली पुलिस को एक लापता नाबालिग को बरामद करने में सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक सिंगोली तहसील के एक गांव से लापता हुई एक नाबालिग को दस्तयाब कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया  गया है। थानाधिकारी आरसी डांगी ने एक व्यक्ति की शिकायत पर उसके साढू की नाबालिग पुत्री के लापता हो जाने का मामला दर्ज किया था। फरियादी ने बिजौलियां थाना क्षेत्र के ग्राम खेराडिय़ा निवासी एक युवक पर संदेह जताया था। जांच के दौरान युवक के बूंदी जिले के जवाहर नगर की लोकेशन आई। इस पर सिंगोली पुलिस ने टीम गठित कर उसे बूंदी भेजा, जहां आरोपी के मौजूद होने की पुष्टि के बाद तत्परतापूर्वक उसके कब्जे से अपहृत नाबालिग को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ और युवती के न्यायालय में बयान के बाद आरोपी के खिलाफ  प्रकरण में पॉक्सो एक्ट में मामला पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ  पहले भी राजस्थान के  बिजौलियां थाने में लड़की को भगा ले जाने का मामला दर्ज है। कार्रवाई में थानाधिकारी आरसी दांगी के साथ उप निरीक्षक शंभू सिंह चुंडावत, प्रधान आरक्षक मनोज ओझा, कन्हैयालाल राठौर और महिला आरक्षक शिवानी सिंह सिसोदिया के साथ ही प्रदीप सिंदे साइबर शाखा की सराहनीय भूमिका रही।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत