अब टीवी पर लीजिए मनपसंद खाने के स्वाद, स्क्रीन पर ही चख सकेंगे खाना

 

जापान में मीजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर होमी मियाशिता ने एक प्रोटोटाइप लिकेबल टीवी स्क्रीन विकसित की है. इससे टीवी स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार के भोजन के स्वाद का आभासी अनुभव प्राप्त करना संभव होगा. बहुसंवेदी दृश्य अनुभव बनाने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है.

Taste The TV कैसे करता है काम?

'द गार्डियन' की रिपोर्ट के अनुसार, इस डिवाइस को टेस्ट द टीवी (Taste The TV, TTTV) नाम दिया गया है. टीवी के सामने बोले गए स्वाद को टीवी स्क्रीन पर छिड़का जाता है और आप उसका स्वाद ले सकते हैं. यह 10 स्वाद वाले कनस्तरों के एक हिंडोला का उपयोग करता है, जो एक विशेष भोजन का स्वाद बनाने के लिए संयोजन का स्प्रे करता है. इसके बाद खाने का टेस्ट फ्लैट टीवी स्क्रीन पर रोल किया जाता है.

कितना लगेगा खर्च?

टेस्ट द टीवी बनानेवाले मियाशिता की टीम में लगभग 30 छात्र हैं, जिन्होंने अलग-अलग स्वाद के संबंधित उपकरणों को तैयार किया है. प्रोफेसर मियाशिता ने इस टेस्ट द टीवी को लेकर कहा कि उन्होंने पिछले एक साल में टीवी के प्रोटोटाइप का स्वाद खुद बनाया है और एक व्यावसायिक संस्करण को बनाने में लगभग 100,000 येन यानी (लगभग 75,15,970 रुपये) खर्च होंगे.

टेस्ट का रिजल्ट

मीजी यूनिवर्सिटी की एक छात्रा युकी ने इस टीवी स्क्रीन का टेस्ट भी किया. टेस्टिंग में युकी ने टीवी स्क्रीन पर कहा कि वह मीठी चॉकलेट का स्वाद लेना चाहती है. कुछ देर पर बाद युकी के कमांड को दोहराया गया और फिर स्क्रीन पर फ्लेवर जेट ने स्क्रीन पर कुछ छिड़काव किये. युकी ने उसे टेस्ट भी किया. उसने बताया कि यह मिल्क चॉकलेट की तरह है.

बाहरी दुनिया से लोगों को जोड़ेगी तकनीक

मीजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर होमी मियाशिता ने प्रोटोटाइप लिकेबल टीवी स्क्रीन को लेकर कहा कि जब पूरी दुनिया में संक्रमण की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं, तो यह तकनीक लोगों को बाहरी दुनिया से जोड़ने में मदद करेगी. उन्होंने कहा, इसका लक्ष्य लोगों को घर पर रहते हुए वर्चुअल रियलिटी में रेस्तरां में खाने का अनुभव करना संभव बनाना है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना