समाज को शिक्षा और शिक्षित युवाओ की ज़रूरत है विवाह सम्मेलन गरीब परिवार का सहारा है - भाटी

 


 भीलवाड़ा हलचल। अखिल भारतीय कोली समाज नई दिल्ली के प्रदेश कार्यकारणी शपथ कार्यक्रम नानकी भंवन अजमेर में ग्रेंड नानकी भंवन में आयोजित किया गया मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कोली समाज नई दिल्ली के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एव उधोगपति श्री हेमंत भाटी थे उन्होंने अपने सम्बोधन में समाज के युवा शिक्षित युवाओ को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का आह्वान करते हुवे बताया कि समाज को शिक्षा के साथ शिक्षित युवाओ की ज़रूरत है साथ ही कहा कि विवाह सम्मेलन गरीब परिवार का सहारा है समाज मे हर जिले राज्य में विवाह सम्मेलन होने चाहिए । कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष वाई एन वर्मा जिला अध्यक्ष बालूलाल बछापरिया एव अन्य जिलों अजमेर , दौसा अलवर भरतपुर, पाली जालौर, कोटा , सवाई माधोपुर , उदयपुर आदि जिलों के जिला अध्यक्षो को पद की शपथ दिलाई गई । मंच पर सम्सद कोली समाज भीलवाडा द्वारा आयोजित होने वाले बड़लेश्वर शिखर कलश स्थापना एव विवाह सम्मेलन 8 मई 2022 कार्यकम्र के फ्लेक्स का विमोचन भी राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत भाटी एव अन्य द्वारा मंच पर की गई साथ ही भीलवाडा कोली समाज की इस पहल का स्वागत किया । कायर्क्रम में भीलवाडा कोली समाज विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया , मोतीसिंह मंडिया, सेवन्तिलाल राकेश कसोडिया, जिला सचिव प्यार चन्द तलाया आदि ने भाग लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एव प्रदेश अध्यक्ष एव अन्य पदाधिकारीयो का मारवाड़ी साफ़ा बंधवाकर सम्मान किया ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना