केंद्र व राज्य सरकार के समावेश से दिलाएंगे लोगों को योजनाओं का लाभ, कराएंगे भीलवाड़ा जिले का विकास: जाट

 


भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक शनिवार को जिला परिषद समिति कक्ष में हुई। राजस्व मंत्री राम लाल जाट, सांसद सुभाष बहेडिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला प्रमुख बरजी देवी, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, रायपुर विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी मौजूद रहीं। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व वित्तीय वर्ष 2021-22 की माह दिसंबर तक की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि बैठक में भारत सरकार की योजनाओं में केंद्र व राज्य सरकार का समावेश कर आमजन को उनका लाभ दिलाने व ग्रामीण क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में कई सुझाव भी आए। कई योजनाओं पर अच्छा काम हुआ। जिन योजनाओं में कमी रही उन पर सुझाव लिए गए हैं और अगली बैठक में उन पर काम किया जाएगा ताकि भीलवाड़ा जिले का अच्छा विकास हो। हर घर तक पानी पहुंचे, आम लोगों को मजदूरी मिले। कौशल विकास योजना से बेरोजगारों को रोजगार मिले। जाट ने कहा कि चिरंजीवी योजना का लाभ लोगों को दूसरे राज्यों में भी मिल सके, इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार से निवेदन किया गया है। चिरंजीवी योजना को लेकर निजी अस्पतालों में कुछ समस्या आ रही थी तो हर निजी अस्पताल में एक काउंटर लगाकर लोगों को योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।
सांसद सुभाष बहेडिय़ा ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन प्रशासनिक स्तर पर किस तरह हो रहा है, बैठक में इस पर चर्चा की गई है। योजनाओं में क्या कमी रही है और उसे दूर कैसे किया जा सकता है। इस पर भी बात हुई है। सुझाव भी आए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी चर्चा हुई है और हर पात्र को इसका लाभ दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत