बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लगाए गए मुकदमे नहीं हटाने पर भीलवाड़ा बंद व आंदोलन की चेतावनी

 


भीलवाड़ा (संपत माली)। बिजौलियां में शौर्य दिवस पर निकाले गए शौर्य संचलन के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विजय ओझा ने कहा कि बिजौलियां में 19 दिसंबर को शौर्य दिवस पर शौर्य संचलन निकालने के लिए 14 दिसंबर को ही बिजौलियां एसडीएम को लिखित में सूचना दे दी गई थी। इसके बावजूद प्रशासन ने 19 दिसंबर को शौर्य संचलन की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रशासन व संचलनकर्ताओं के बीच वार्ता के बाद शौर्य संचलन प्रशासन की सहमति से निकाला गया। संचलन शांतिपूर्वक निकला। इसके बाद रात 11 बजे संचलनकर्ताओं व कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे लगाकर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा सहित देश-प्रदेश में कई राजनीतिक कार्यक्रम व प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन उन पर कोई रोक नहीं है। ओझा ने कहा कि अभी भीलवाड़ा जिले में दो संचलन और निकलने हैं। आज हमने ज्ञापन के माध्यम से जिला कलक्टर को बता दिया है कि इन संचलनों को रोकने का प्रयास किया गया और बिजौलियां में संचलनकर्ताओं व कार्यकर्ताओं पर लगाए गए मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो विश्व हिंदू परिषद की ओर से भीलवाड़ा सहित मेवाड़ क्षेत्र में बंद रखकर आंदोलन किया जाएगा।  
ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष रामप्रकाश बहेडिय़ा, विभाग मंत्री गणेश प्रजापत, नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक चेतन माली व नगर संयोजक अखिलेश व्यास मौजूद थे।             
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत