वीडीओ परीक्षा: हजारों की संख्या में आए परीक्षार्थी, लौटने लगे तो जाम व भीड़ के हालात बने

 

भीलवाड़ा (संपत माली)। ग्राम विकास अधिकारी (बीडीओ) की परीक्षा समाप्त होने के बाद शहर में जाम के हालात बन गए। रोडवेज बस स्टैंड पर परीक्षा देकर लौटने वाले परीक्षार्थियों की भीड़ उमडऩे से अन्य यात्रियों को बसों में सीटें नहीं मिल पाई। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से वीडीओ की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की गई थी। ऐसे में परीक्षा देने के बाद घरों को लौटने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ रोडवेज बस स्टैंड पर उमड़ पड़ी। राजसमंद व अजमेर से परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने बताया कि वे परीक्षा देने भीलवाड़ा आए। पेपर आसान था ऐसे में कट ऑफ ज्यादा रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। सभी ने सहयोग किया। उन्होंने बताया कि अब घर जाने के लिए उन्हें बस का इंतजार है लेकिन बस में सीट मिलने से पहले ही बस फुल हो रही है। ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा देने आई महिला अभ्यर्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
27 दिसंबर को पहली पारी में भीलवाड़ा के 3459 व अजमेर के 3765 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पारी में भीलवाड़ा के 2854, राजसमंद के 488 व अजमेर के 3882 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 28 दिसंबर को होने वाली परीक्षा की पहली पारी में भीलवाड़ा के 3092, राजसमंद के 488 और अजमेर के 3644 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दूसरी पारी में भीलवाड़ा के 3764, राजसमंद के 484 और अजमेर के 2976 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत