होम क्वारंटाइन लोगों के प्रॉटोकॉल तोडऩे पर होगी एफआईआर व पैनल्टी

 


भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में कोरोना के बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सहित चिकित्सा विभाग सख्त हो गया है। अब होम क्वारंटाइन लोगों के प्रॉटोकॉल तोडऩे पर उनके खिलाफ एफआईआर तो होगी ही, साथ ही पैनल्टी भी लगाई जाएगी।
डिप्टी सीएमएचओ व आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों की लापरवाही को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है। उन्होंने कहा कि अब होम क्वारंटाइन किए गए लोग अगर प्रॉटोकॉल तोड़ते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर करवाई जाएगी और पैनल्टी भी लगाई जाएगी।
वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों को प्रभावित कर रहा डेल्टा व ओमिक्रॉन वैरिएंट का भाई डेल्मीक्रॉन
डॉ. चावला ने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उन लोगों को डेल्टा व ओमिक्रॉन वैरिएंट के भाई डेल्मीक्रॉन से ज्यादा खतरा है। डॉ. चावला ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की दूसरी डोज नहीं लगवाई है वे तुरंत दूसरी डोज लगवाएं। एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर) का प्रयोग करें।
अभी नहीं संभले तो फिर मौका नहीं मिलेगा
डॉ. घनश्याम चावला ने हलचल से विशेष बातचीत में कहा कि अब कोरोना संक्रमण बढऩे लगा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में पहले से भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना गाइडलाइन की पालना अनिवार्य रूप से करनी चाहिए नहीं तो आगे मौका नहीं मिलेगा और हालात भयावह होने में समय नहीं लगेगा। ऐसे में भीलवाड़ा के लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए। खुद मास्क लगाएं व बच्चों को भी मास्क लगाने को प्रेरित करें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना