होम क्वारंटाइन लोगों के प्रॉटोकॉल तोडऩे पर होगी एफआईआर व पैनल्टी

 


भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में कोरोना के बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सहित चिकित्सा विभाग सख्त हो गया है। अब होम क्वारंटाइन लोगों के प्रॉटोकॉल तोडऩे पर उनके खिलाफ एफआईआर तो होगी ही, साथ ही पैनल्टी भी लगाई जाएगी।
डिप्टी सीएमएचओ व आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों की लापरवाही को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है। उन्होंने कहा कि अब होम क्वारंटाइन किए गए लोग अगर प्रॉटोकॉल तोड़ते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर करवाई जाएगी और पैनल्टी भी लगाई जाएगी।
वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों को प्रभावित कर रहा डेल्टा व ओमिक्रॉन वैरिएंट का भाई डेल्मीक्रॉन
डॉ. चावला ने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उन लोगों को डेल्टा व ओमिक्रॉन वैरिएंट के भाई डेल्मीक्रॉन से ज्यादा खतरा है। डॉ. चावला ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की दूसरी डोज नहीं लगवाई है वे तुरंत दूसरी डोज लगवाएं। एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर) का प्रयोग करें।
अभी नहीं संभले तो फिर मौका नहीं मिलेगा
डॉ. घनश्याम चावला ने हलचल से विशेष बातचीत में कहा कि अब कोरोना संक्रमण बढऩे लगा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में पहले से भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना गाइडलाइन की पालना अनिवार्य रूप से करनी चाहिए नहीं तो आगे मौका नहीं मिलेगा और हालात भयावह होने में समय नहीं लगेगा। ऐसे में भीलवाड़ा के लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए। खुद मास्क लगाएं व बच्चों को भी मास्क लगाने को प्रेरित करें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत