अवैध शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

 

गंगापुर (मोना शर्मा)। निकटवर्ती ग्राम गायत्री नगर से अवैध शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को ज्ञापन दिया। विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रतन लाल गुर्जर ने बताया कि गायत्री नगर में भील समाज का धार्मिक आस्था का केंद्र है। जहां समाज के लोग पूजा अर्चना करते हैं, उसके पास ही शराब की दुकान होने के कारण असामाजिक तत्व शराब पीकर झगड़ा व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। महिलाएं वहां नहीं जा पाती है। वहीं ग्रामीण भी शराबियों के आतंक से मंदिर नहीं जा पा रहे हैं। अवैध रूप से दुकान का संचालन किया जा रहा है। पूर्व में भी शराब के दुकानदार को ग्रामीणों ने दुकान लगाने के लिए मना किया। लेकिन वह झगड़ा करने पर उतारू हो गया। 12 दिसंबर को रात 11 बजे 8-10 व्यक्तियों ने शराब पीकर खेत में जेसीबी चलाकर गेहूं व चने की फसल नष्ट कर दी। मना करने पर शंभुलाल का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया व धक्का-मुक्की कर जातिगत अपमानित किया। इसकी रिपोर्ट भी शंभुलाल द्वारा गंगापुर थाने में दी गई। धार्मिक स्थल के पास शराब की दुकान होने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश का माहौल बना हुआ है। गायत्री नगर में धार्मिक स्थल के पास लगी हुई शराब की दुकान को तुरंत प्रभाव से हटाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के दौरान रमेश भील, सोहन लाल भील, नाना लाल भील, दिनेश भील सहित गांव के नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

17-12-2021 04:11 pmभीलवाड़ागंगापुर

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत