रॉयल वेडिंग में शामिल होने जयपुर आए महेंद्र सिंह धोनी

 


जयपुर। अब राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी जयपुर में होने जा रही है। शादी में शामिल होने के लिए इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ जयपुर पहुंचे। राजस्थान देश दुनिया में अब हाई प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग का प्रमुख केंद्र बन गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विकी कौशल के बाद अब राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी जयपुर में होने जा रही है। शादी में शामिल होने के लिए इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ जयपुर पहुंचे। उनके साथ धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी मौजूद रहीं। धोनी की पत्नी साक्षी एयरपोर्ट पर भीड़ देख लोगों से नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि कोरोना चल रहा है दूर रहें।

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर शनिवार सुबह जयपुर पहुंच गए हैं। 2 दिन तक चलने वाले इस खास समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कलाकारों के साथ कई VVIP मेहमान जयपुर आएंगे। ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर 42 चार्टर विमानों का जमघट लगेगा। जयपुर के रामबाग पैलेस में आयजित होने वाली हाई प्रोफाइल शादी सामारोह में शामिल होने के लिए आज 28 चार्टड विमानों के ज़रिए क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पंवार, महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे, कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद और फारूक अब्दुल्ला पूर्व CM कमलनाथ, उद्योगपति अनिल अंबानी, सज्जन जिंदल, वीरेन्द्र माहिस्कार, सुनील मुंजाल, समीर मेहता, उद्योगपति नवीन जिंदल, अभिषेक चौधरी, एकनाथ शिंदे समेत बॉलीवुड कलाकार पहुंच रहे हैं। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। मेहमानों के लिए जयपुर के शानदार 5 स्टार लग्जरी होटल बुक किए गए हैं।

शनिवार को हर एक घंटे में शाही शादी के लिए मेहमान जयपुर पहुचेंगे। इसे देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वही, मेहमानों के लिए जयपुर के शानदार 5 स्टार लग्जरी होटल बुक किए गए हैं। इनके अलावा 19 दिसंबर को भी कुछ नामचीन हस्तियां इस समारोह में शिरकत करेंगी। जिनमें ज्यादातर बॉलीवुड से जुड़े लोग होंगे।

राजस्थान डेस्टिनेशन वेडिंग का दुनियाभर में प्रमुख केंद्र बन गया है। बॉलीवुड कलाकारों के साथ नामचीन उद्योगपति और राजनेता राजस्थान में शादी समारोह करने के लिए आतुर रहते हैं। यही कारण है कि कटरीना कैफ से लेकर प्रियंका चोपड़ा, मुकेश अंबानी से लेकर विदेशी मूल के कई बड़े उद्योगपति राजस्थान को अपनी हाई प्रोफाइल वेडिंग के लिए चुनते हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना