अरबन बैंक की सुमन पांडे निर्विरोध अध्यक्ष, दिनेश सामरिया उपाध्यक्ष

 


भीलवाड़ा । अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के आज हुए उप चुनाव में सुमन पांडे निर्विरोध अध्यक्ष एवं एडवोकेट दिनेश सामरिया उपाध्यक्ष चुने गए। सुमन पांडे बैंक के संस्थापक अध्यक्ष स्व.मुरलीधर पांडे की पुत्रवधू तथा अध्यक्ष स्व.विजय पांडे की पत्नी हैं। नागौरी गार्डन स्थित अरबन बैंक के प्रधान कार्यालय में चुनावी प्रक्रिया हुई। निर्वाचन अधिकारी एवं सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी आशुतोष मेहता की देखरेख में सुबह 11 से 12 बजे तक नामांकन पत्र दाखिले का कार्य चला। इस दौरान बारह डायरे€टर्स में से सुमन पांडे ने अध्यक्ष तथा एडवोकेट दिनेश सामरिया ने उपाध्यक्ष के लिए दो-दो नामांकन पत्र दाखिल किए। सामरिया दूसरी बार डायरे€टर हैं। इनके अलावा किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा। निर्वाचन अधिकारी ने दोनों के फार्मों की जांच की। इसमें फार्म सही पाए गए। इसके बाद वैध नामांकन पत्रों की सूची चस्ह्रश्वाा की गई। पांडे व सामरिया के निर्विरोध निर्वाचन की राह प्रशस्त हो गई। नाम वापसी के तय समय तक किसी ने नाम वापस नहीं लिया। तब निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मेहता ने सुमन पांडे के अध्यक्ष तथा दिनेश सामरिया के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन की घोषणा की। गौरतलब है कि यह चुनाव अध्यक्ष विजय पांडे तथा उपाध्यक्ष
प्रेम चंद सुराणा के निधन के कारण हुए। लगभग 15 हजार सदस्यों वाले इस अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव होने से बैंक स्टाफ में भी खुशी की लहर दौड़ गई।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना