सकीना हत्याकांड - पत्नी के कत्ल के दौरान पहना कोट पति की निशानदेही से बरामद

 

 भीलवाड़ा  हलचल। पत्नी को पीर बाबा के धोक लगाने के बहाने पीहर से ले जाने के बाद उसकी हत्या करने के आरोपित पति गोरु को पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को न्यायालय में पेश कर गहन अनुसंधान के लिए पुन: तीन दिन रिमांड पर लिया है। इस बीच, पुलिस ने कत्ल के आरोपित की निशानदेही पर वह कोट भी बरामद कर लिया, जो उसके वारदात के समय पहन रखा था। इसके अलावा पुलिस ने कत्ल में काम लिया पत्थर भी बरामद कर लिया।  
पुलिस के अनुसार, लाला मेरासी ने 11 दिसंबर को गुलाबपुरा थाने में रिपोर्ट दी कि नौ दिसंबर की दोपहर  दामाद गोरु आया और पुत्री सकीना को पीर बाबा के धोख लगाने के बहाने से साथ ले गया। दस दिसंबर को सुबह सात-आठ बजे परिवादी लाला को  उसकी बेटी सकीना की मौत की सूचना मिली। वह गुलाबपुरा गया तो सकीना मृत मिली। इस बारे में किसी ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। न ही पुत्री को देखने दिया। ससुराल वालों ने सकीना के शव को दफना दिया। पिता ने रिपोर्ट में बेटी को मारने की आशंका जताई।   
पुलिस ने इस रिपोर्ट पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था। डीएसपी लोकेश मीणा ने मामले की जांच  करते हुये मृतका के शव को कब्र से निकलवाकर  मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया था। पुलिस मृतका के पति राजपुरा कॉलोनी, पटियाला पंजाब निवासी  गोरु उर्फ अनवर पुत्र बाबू मेरासी को पटियाला से डिटेन कर यहां ले आई। पुलिस पूछताछ में आरोपित गोरु ने सकीना की हत्या कबूल कर ली। इस पर पुलिस ने गोरु को गिरफ्तार कर तीन दिन रिमांड पर लिया था। रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को पुलिस ने गोरु को अदालत में पेश कर उसका रिमांड चाहा। गहन अनुसंधान के लिए न्यायालय ने आरोपित गोरु को पुन: तीन दिन के रिमांड पर भिजवा दिया। 
पुलिस ने बताया कि इस बीच, आरोपित गोरु की निशानदेही से एक कोट और कत्ल में काम लिया पत्थर बरामद किया है। बरामद यह कोट, कत्ल के दौरान आरोपित गोरु पहने हुये था। उल्लेखनीय है कि  आरोपित गोरु उर्फ अनवर पुत्र बाबू खान मेरासी  ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे। उसने पत्नी से झगड़ा किया। इसे लेकर उनके बीच अनबन हो गई थी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत