सकीना हत्याकांड - पत्नी के कत्ल के दौरान पहना कोट पति की निशानदेही से बरामद
भीलवाड़ा हलचल। पत्नी को पीर बाबा के धोक लगाने के बहाने पीहर से ले जाने के बाद उसकी हत्या करने के आरोपित पति गोरु को पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को न्यायालय में पेश कर गहन अनुसंधान के लिए पुन: तीन दिन रिमांड पर लिया है। इस बीच, पुलिस ने कत्ल के आरोपित की निशानदेही पर वह कोट भी बरामद कर लिया, जो उसके वारदात के समय पहन रखा था। इसके अलावा पुलिस ने कत्ल में काम लिया पत्थर भी बरामद कर लिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें