मुखर्जी गार्डन में जिम के लिए विधायक अवस्थी ने स्वीकृत किए पांच लाख रुपए
भीलवाड़ा (हलचल)। वार्ड 32 की पार्षद आरती शेखावत व पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुखर्जी गार्डन में खराब हो चुके जिम के उपकरणों के बारे में शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी को अवगत कराया। इस पर विधायक अवस्थी ने आमजन की सुविधा के लिए मुखर्जी गार्डन में जिम के लिए नए उपकरण लगाने के लिए जिला परिषद सीईओ को विधायक फंड से पांच लाख रुपए स्वीकृत कर कार्य कराने के लिए पत्र लिखा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें