विटामिन डी से जुकाम की अवधि घट सकती है
करीब दो साल बाद मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने और हाथों को रोगाणु मुक्त करने के बाद आम जुकाम की फिर से वापसी हुई है। कुछ लोगों के मुताबिक जुकाम अब बदले हुए रूप में वापस आया है। कुछ लोग इसे सुपर कोल्ड बता रहे हैं तो अन्य का कहना है कि यह अबतक का सबसे खराब जुकाम है। सौभाग्य से जुकाम की अवधि को कम करने का रास्ता निकल सकता है और यह है विटामिन डी का पूरक आहार। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें