पुलिस को धत्ता बताते हुए चोरों ने एक ही गली में तीन मकानों को बनाया निशाना

 


सिंगोली (दिनेश जोशी)। कस्बे में ठंड के तेवर बढऩे के साथ ही चोरों ने हाथ दिखाना शुरू कर दिया है। बीती रात चोरों ने बिजासन माता मार्ग पर एक ही गली में तीन मकानों को निशाना बनाया है। सीसीटीवी फुटेज में तीन चोरों को भी देखा गया है। इससे स्पष्ट है कि पुलिस सो रही है और चोरों में उसका कोई भय नहीं है।
हालांकि सेंधमारी और तोडफ़ोड़ के अलावा किसी भी पीडि़त परिवार ने बड़ी चोरी होना नहीं स्वीकारा है। उनके मुताबिक मामूली नकदी और खाने पीने की चीजों के अलावा चोर कुछ भी नहीं ले जाए पाए। गुरुवार प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार चोर एक बार फिर अफजल पठान के मकान में भी घुसे लेकिन किराना दुकान से संबंधित सामान की चोरी कर निकल गए। गौरतलब है कि अफजल पठान के घर में पहले भी एक लाख से ज्यादा की चोरी हो चुकी है। पास ही एक और मकान में चोर घुसे और अलमारी तोड़ी लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला। इसके अलावा चोरों ने एक झोंपड़ी को भी निशाना बनाया लेकिन वहां से भी उन्हें कुछ नहीं मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना कर पीडि़त परिवारों से चोरी संबंधित जानकारियां ली। पुलिस ने पास ही एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज प्राप्त किए हैं जिसमें चोरी की फिराक में घूमते तीन लोगों को देखा गया है। सिंगोली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सिंगोली कस्बे में अधिकांश तंग बस्तियों में चोर अपना हाथ साफ  करते हैं, क्योंकि ऐसी गलियों में बेतरतीब खड़े रहने वाले वाहनों के कारण पुलिस गश्ती वाहन वहां तक नहीं पहुंच पाता। पुलिस ने ऐसी गलियों के सभी निवासियों से निवेदन किया है कि वे अपने वाहनों को रास्ते में बेतरतीब खड़ा न करें ताकि पुलिस को गश्त करने में असुविधा महसूस ना हो।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा