एक ने दूसरे एचएच को घेरा, पहले की पिटाई, फिर नजदीक से पेट में मारी गोली, हमलावरों का नहीं लगा सुराग, दहशत में लोग

 


 भीलवाड़ा (प्रेमकुमार गढ़वाल)। शहर कोतवाली थाने के दो हिस्ट्रीशीटर्स के बीच चल रही रंजिश ने शुक्रवार देर रात खूनी रूप ले लिया।  हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी ने तीन साथियों के साथ मिलकर दूसरे हिस्ट्रीशीटर अब्दुल हकीम उर्फ भूरिया को पहले पीटा और फिर नजदीक से पेट में गोली मार दी। कावांखेड़ा में यह वारदात रात को तब हुई, जब भूरिया अपने शिवाजीनगर स्थित मकान से कावांखेड़ा वाले मकान पर जा रहा था। गोली लगने के बाद भूरिया जैसे-तैसे बाइक लेकर घर पहुंचा। इसके बाद उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया।  वारदात की गंभीरता को देखते हुये बस्ती में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले इन्हीं आरोपितों ने कल दोपहर भूरिया के घर जाकर फायरिंग की थी, जिसमें उसका बेटा और पिता बाल-बाल बचे थे।  
शहर कोतवाल डीपी दाधीच ने बताया कि कावांखेड़ा निवासी अयूब खां पुत्र कमास खां पठान का बेटा अब्दुल हकीम उर्फ भूरिया  40 को शुक्रवार देर रात जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके पेट में गोली लगी थी। गोली चलने की सूचना पर थाना प्रभारी दाधीच पुलिस जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंचे, जहां भूरिया ने पुलिस को बयान दर्ज करवाये। इस बयान में भूरिया ने बताया कि  वह किराणा की दुकान चलाता है। दिन में  उसके सामने रहने वाला सिकंदर लॉटरी छोटे-मोटे झगड़ों को लेकर उसके घर आया और फायरिंग की। इसे लेकर प्रकरण भी दर्ज करवा दिया था। इसके बाद रात साढ़े ग्यारह बजे वह (भूरिया) शिवाजीनगर वाले मकान से कावांखेड़ा वाले मकान पर जा रहा था। भवानी पार्क के पास सिकंदर उर्फ लॉटरी, अकरम, मोहसीन व कालू अचानक उसके आड़े फिर गये। इन लोगों ने भूरिया को घेरकर मारपीट की। इसके बाद सिकंदर ने नजदीक से गोली मारी जो उसके पेट में लगी। इससे खून आने लगे। जैसे-तैसे बचकर वह बाइक लेकर अपने घर तक गया। इसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। अयूब ने बयान में कहा कि उक्त चारों आरोपितों ने उसे घेरकर रंजिशवश जान से मारने के लिए गोली मार दी। वहीं दूसरी और घायल भूरिया को प्राथमिक उपचार के बाद  उदयपुर रैफर कर दिया गया। उधर, सर्द रात के सन्नाटे में चली गोली की आवाज से क्षेत्रीय लोगों की नींद उड़ गई। उन्हें जब फायरिंग का पता चला तो दहशत फैल गई।  वारदात की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही कोतवाल दाधीच व अतिरिक्त पुलिस जाब्ता कावांखेड़ा पहुंचा। पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर दबिशें देकर हमलावरों को पकडऩे का प्रयास कर रही है। फिल्हाल उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। कोतवाल दाधीच का कहना है कि गोली मारने वाला सिकंदर उर्फ लॉटरी व अब्दुल हकीम, जिसे गोली लगी, ये दोनों ही कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर है। 

दोपहर में भूरिया के बेटे व पिता पर की थी फायरिंग

शुक्रवार अब्दुल हकीम उर्फ भूरिया को गोली मारने से पहले दोपहर में भी सिकंदर उर्फ  लॉटरी ने भूरिया के घर फायरिंग की थी।पुलिस का कहना है कि सिकंदर व उसके दो अन्य साथियों ने पहले भूरिया के बेटे शेरखान के साथ मारपीट की। इसके बाद शेरखान व उसके दादा अयूब खां पर इन बदमाशों ने फायरिंग की। अयूब ने नीचे झुककर खुद को गोली लगने से बचाया, जबकि निशाना चूकने से शेरखान बच गया था। गोली, अयूब की परचूनी दुकान के काउंडर में जा लगी थी। इस वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग छूटे थे। 
फायरिंग के बाद धमकी देकर गये थे बदमाश
अयूब खां ने फायरिंग को लेकर कोतवाली में दी रिपोर्ट में बताया कि सिकंदर व उसके साथियों ने दो फायर किये थे। गोली किसी को नहीं लगी।  इसके बाद तीनों आरोपी यह कहते हुए कि आज तो बच गया, देखता हूं कब तक बचेगा, बुलेट लेकर भाग गए। पुलिस ने अयूब खां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज