राजधानी ट्रेन में लगे तेजस के आरामदायक डिब्‍बे, जानिए किस रूट पर मिलेगी यह सुविधा

 

नई दिल्‍ली । भारतीय रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस के बेडे़ में तेजस के अत्‍याधुनिक और आरामदायक डिब्बों को लगाने की बेहतरीन शुरुआत की है। इसके तहत तेजस के स्मार्ट स्लीपर डिब्बों का इस्तेमाल यात्रा के अनुभव कराएगी। पहले चरण में चार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा को बढ़ाने के लिए इस आधुनिक तेजस स्लीपर ट्रेन की शुरुआत की है।

क्‍या है कोच की खासियत

स्मार्ट कोच इंटेलिजेंट सेंसर-आधारित सिस्टम की मदद से यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं इस रेल में मिलेंगी। इन अति आधुनिक ट्रेन डिब्‍बों में स्वचालित प्रवेश द्वार, पीए/पीआईएस (यात्री सूचना प्रणाली), आग और धुआं पहचान और दमन करने वाली प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, बेहतर शौचालय (बायो-टॉयलेट के साथ वैक्यूम असिस्टेड फ्लशिंग, सुपीरियर टॉयलेट फिटिंग, टच फ्री साबुन डिस्पेंसर, सीलबंद वेस्टिब्यूल), एलईडी लाइट की सुविधा होगी। ये डिब्‍बे 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं। इनके पहिए विशेष स्‍टील के हैं, जो इतनी रफ्तार पकड़ सकते हैं।

कब चलेगी ट्रेन

रेलवे के अनुसार तेजस एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक सप्ताह में बुधवार को छोड़कर सभी दिनों में चलेगी। अब तक सप्ताह में चार दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) सप्ताह में छह दिन चलाएगा। गौरतलब है कि पश्चिम रेलवे द्वारा दिल्ली-मुंबई मार्ग पर पहली तेजस रेल जुलाई 2021 में चलाई गई थी। रेलवे के अनुसार एक देश में चलने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस रेलों को चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट कोच लगाने का फैसला किया है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना