युवक को बंधक बनाकर लूट: नगद नहीं मिले तो करवाया ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, मोबाइल व जैकेट लेकर फरार, बोले- राकेश डॉन का नाम लेना

 



अजमेर। अजमेर जिले के किशनगढ़ टोल के नजदीक युवक को बंधक बनाकर मारपीट कर लूट की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने पीड़ित के पास नगद नहीं होने पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवाया और मोबाइल व उसका जैकेट लेकर फरार हो गए। मामले में पीड़ित ने किशनगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नागौर के गांव नेतियास निवासी पीड़ित ओमप्रकाश ने किशनगढ़ थाने में दी शिकायत में बताया कि वह जयपुर से अपने गांव जा रहा था। किशनगढ़ टोल से 200 मीटर पहले रोड के किनारे मोटरसाइकिल लगाकर टॉयलेट करने के लिए उत्तरा इस दौरान तीन बदमाश मोटरसाइकिल लेकर पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर बंधक बनाकर जंगल में ले गए।

इसके बाद बदमाशों ने पैसे नहीं देने पर खान में पटकने को कहा लेकिन पीड़ित के पास नगद नहीं मिले तो बदमाशों ने फोन पर के जरिए खाते में 1500 रुपए डलवाए और मोबाइल सहित पीड़ित का जैकेट लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने कुछ दूर जाकर होटल के एक गार्ड को जानकारी दी और अपने परिजनों को सूचना दी इसके बाद मामले में पीड़ित द्वारा किशनगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बदमाशों ने कहा- राकेश डॉन का लेना नाम

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों द्वारा फरार होते समय उसे रास्ता बताते हुए कहा कि अगर कोई रोके तो राकेश डॉन का नाम ले लेना और कहना कि मेरा फोन वगैरह छीनकर चला गया है। जिसके बाद तुझे कोई नहीं रोकेगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज