महंत संतदास ने किया जिंदल सॉ द्वारा नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन



भीलवाड़ा (हलचल)। जिंदल सॉ लि. द्वारा सामाजिक सरोकार उत्तरदायित्व निर्वहन (सीएसआर) के तहत एनएच 79 से हाथीभाटा आश्रम के आगे मोड़ तक लगभग 1 किमी सड़क जीर्णोद्धार करवाकर नई बनाई गई है। इस सड़क के निर्माण पर लगभग 25 लाख रुपए खर्च हुए हैं। मंगलवार को इस सड़क का हाथीभाटा आश्रम के महंत संतदास व कंपनी के लाइजनिंग हेड राजेंद्र गौड़ ने उद्घाटन किया।
गौड़ ने बताया कि पहले सड़क काफी संकरी व जीर्ण-शीर्ण थी। इस सड़क पर हनुमान मंदिर व आश्रम होने से कई श्रद्धालु वहां आते हैं, जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था। महंत संतदास के अनुरोध पर आश्रम के महाराज संतदास के अनुरोध पर मैसर्स जिन्दल सॉ लि. द्वारा सड़क को पहले चौड़ाई बढ़ाकर उसका भूमि से लेवल ऊपर बनाई गई है ताकि भविष्य में भी यह सड़क बारिश के पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त न हो। 
इस दौरान कंपनी की ओर से पराग पटेल, अमित कुमार झाझडिय़ा व अशोक वैष्णव भी उपस्थित थे। महंत संतदास ने सड़क निर्माण के लिए कंपनी का आभार जताया और बताया कि काफी लंबे समय से सड़क टूट-फूटकर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी जिसे जिंदल सॉ लि. द्वारा एक ही अनुरोध पर स्वीकार कर सड़क निर्माण प्रारंभ कर दिया गया था। 
गौड़ ने बताया कि जिंदल सॉ लि. द्वारा सामाजिक सरोकार उत्तरदायित्व निर्वहन (सीएसआर) के तहत समय-समय पर ऐसे सार्वजनिक हितार्थ कार्य किए जाते रहते हैं।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना