जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव में भाजपा की जीत

 

भीलवाड़ा (हलचल)। 21 दिसंबर को कोटड़ी के वार्ड 14 में जिला परिषद सदस्य व शाहपुरा निर्वाचन क्षेत्र के वार्ड 3 में पंचायत समिति सदस्य के लिए हुए उपचुनावों की मतगणना गुरुवार को पॉलीटेक्नीक कॉलेज में हुई। मतगणना में जिला परिषद सदस्य के उपचुनाव में भाजपा की लादी देवी जाट व पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव में भाजपा के सांवरा गुर्जर को विजेता घोषित किया गया। इस प्रकार दोनों उपचुनावों में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल ने बताया कि कोटडी वार्ड 14 से जिला परिषद सदस्य व शाहपुरा वार्ड 3 से पंचायत समिति सदस्य के लिए 21 दिसंबर को उपचुनाव करवाए गए थे। आज पॉलीटेक्नीक कॉलेज में मतगणना हुई। उन्होंने बताया कि कोटड़ी वार्ड 14 में जिला परिषद सदस्य के उपचुनाव में कुल 12772 वोट पड़े। 201 लोगों ने नोटा चुना। मतगणना में भाजपा की लादी देवी जाट को 7244 वोट मिले। उन्हें विजेता घोषित किया गया। कांग्रेस की समता जाट को 4608 व आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) की उदी को 719 वोट मिले। इसी प्रकार शाहपुरा वार्ड 3 से पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव में कुल 4007 वोट डाले गए। नोटा वोट की संख्या 48 रही। यहां भाजपा के सांवरा गुर्जर को 2381 वोट मिले और उन्हें विजेता घोषित किया गया। कांग्रेस के मदनलाल कुमावत को 1288 और आरएलपी के ओमप्रकाश को 290 वोट मिले।
तैनात रहा जाब्ता
मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पॉलीटेक्नीक कॉलेज में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बेरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया।

शीला देवी के निधन के बाद भाजपा ने उनकी सास लादी देवी पर जताया भरोसा
जिला परिषद के वार्ड नंबर 14 से भाजपा प्रत्याशी शीला देवी जाट का कोरोना काल में निधन हो गया था। इसके बाद 21 दिसंबर को उपचुनाव हुए जिसमें भाजपा ने शीला देवी के परिवार पर अपना भरोसा जताते हुए उनकी सास लादी देवी जाट को प्रत्याशी बनाया। इस जीत के साथ ही क्षेत्र के सभी भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत