दहेज हत्या के मामले में गवाही के लिए उपस्थित नहीं हो रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को गिरफ्तारी वारंट से किया तलब

 


 भीलवाड़ा हलचल। दहेज हत्या के एक मामले में बार-बार तलब करने के बावजूद गवाह बयान से बचने पर विशिष्ट न्यायालय (महिला उत्पीड़ऩ प्रकरण) ने कोटपुतली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां को गिरफ्तारी वारंट से 7 जनवरी 2022 को तलब किया है। बता दें कि एएसपी कस्वां ने भीलवाड़ा में वृत्ताधिकारी सदर के पद पर रहते हुये इस मामले में अनुसंधान किया था। वे, न्यायालय में विचाराधीन इस मामले में अंतिम गवाह है। 
विशिष्ट लोक अभियोजक संजू बापना ने हलचल को बताया कि संजय कॉलोनी निवासी छीतरमल पुत्र मांगीलाल आंचलिया ने 21 नवंबर 2009 को सुभाषनगर थाने में एक रिपोर्ट विजयकुमार पुत्र अमरसिंह जैन निवासी विजयसिंह पथिकनगर के खिलाफ दर्ज करवाई। इसमें बताया कि परिवादी ने पुत्री प्रज्ञा जैन की शादी जुलाई 2005 में विजय कुमार जैन के साथ की थी। शादी के पश्चात से ही उसके ससुराल वाले प्रज्ञा जैन को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। रुपयों की मांग करते थे। तंग करने से 20 नवंबर 09 की रात्रि को जहर देकर परिवादी की पुत्री को मार दिया या जहर खा लिया है, जिसकी मृत्यु हो चुकी है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया, जिसकी जांच तत्कालीन  वृत्ताधिकारी सदर रामकुमार कस्वां ने की थी। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। बापना ने बताया कि कस्वां अभी जयपुर जिले के कोटपुतली में एएसपी पद पर पदस्थापित है, जो दहेज हत्या के इस मामले में अंतिम गवाह है और कई बार पेशियों से तलब किया जा रहा है, लेकिन गवाह बयान से बचने का असफल प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में कस्वां को न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट से 7 जनवरी 2022 को तलब किया है। 

सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर परशुराम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
विशिष्ट लोक अभियोजक संजु बापना ने बताया कि करेड़ा थाना सर्किल में 2011 में हुये कंकु हत्याकांड की जांच करेड़ा थाना प्रभारी रहते हुये तत्कालीन थानेदार परशुराम माली ने की थी। वे, सेवानिवृत्त हो चुके हैं। हत्या का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जिसमें माली, अंतिम गवाह है। उन्हें गवाही के लिए बार-बार तलब किया गया, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुये। ऐसे में न्यायालय ने माली को गिरफ्तारी वारंट से 10 जनवरी 2022 को तलब किया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत