हमीरगढ़ कस्बे का खेल मैदान बना आम रास्ता

 


हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी।हमीरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र मे शादी रोड़ पर स्तिथ राजीव गाँधी क्रीड़ा स्थल (मौज मँगरी) खेल मैदान के चार दीवारी नहीं होने व देखरेख नहीं होने से काफ़ी खेल खेलने मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है !

हमीरगढ़ के क्रिकेट कोच कपिल घावरी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण ओलम्पिक के आउटडोर खेलो को शामिल किया कस्बे के बहुत से खिलाड़ियों ने फॉर्म भरे लेकिन उनके पास कोई ऐसा खेल मैदान नहीं है जिससे कोई खेल कि तैयारी कर सकें वही 

पिछले 10-20 सालो से इस हमीरगढ़ मौज मँगरी मैदान मे कोई सम्बंधित विभाग व अधिकारी ध्यान नहीं देने कि वजह से एक मात्र खेल मैदान आम रास्ते मे तब्दील होता नज़र आ रहा है इस मैदान मे खड्डे व आने जाने का रास्ता बन गया  और चारो और घास, पेड़,पौधे आदि उग आये! और खेल मैदान के चार दीवारी नहीं होने व पानी कि सुविधा नहीं होने से गाँव के खिलाड़ियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है कस्बे के पुलिस, फौज आदि खेलो मे प्रतिभाओ को फिजिकल तैयारी के लिए व आउटडोर खेल के लिए खेल मैदान कि आवश्यकता पड़ती है फिजिकल तैयारी के लिए खिलाड़ी सड़क का सहारा लेते है जिसमे ट्रेक्टर सहित साधनों का जान का खतरा बना रहता है | खेल मैदान नहीं होने से हमीरगढ़ कस्बे के खिलाड़ी तैयारी नहीं कर पाने कि वजह से किसी टूर्नामेंट मे भाग नहीं ले पाते।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना