खेल अनुशासन, धैर्य और लीडरशिप सिखाता है: डॉ. गोयल

 


भीलवाड़ा (हलचल)। खेल खेलने से अनुशासन, धैर्य और लीडरशिप सीखने को मिलती है जो जीवन में बहुत काम आती हैं। यह बात जिला बैडमिन्टन संघ के तत्वावधान में शटलर्स स्पोट्र्स एकेडमी किशोर गृह के पास पालड़ी पर आयोजित जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. राजेश गोयल ने कही। उन्होंने खिलाडिय़ों को सीख दी कि खेल में हार जीत तो होती रहती है पर खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान बैडमिन्टन संघ के सचिव केके शर्मा ने कहा कि सुखाडिय़ा स्टेडियम में प्रशासन की ओर से 6 कोर्ट बनाए जा रहे हैं और शहर में जिस तरह से बैडमिन्टन एकेडमियां खुलकर बच्चों को प्रोत्साहित कर रही हैं उससे निश्चित तौर पर जिले की बैडमिन्टन को ऊंचाइयां मिलेंगी।
जिला बैडमिन्टन संघ के संयुक्त सचिव अभिषेक शर्मा ने बताया कि जिला बैडमिन्टन संघ के तत्वावधान में शटलर्स स्पोट्र्स एकेडमी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि ओस्तवाल गु्रप के एमडी प्रवीण ओस्तवाल और अनिल अग्रवाल थे। संघ के कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि समारोह में अतिथियों को उपरणा, सिरोपाव और स्मृति चिन्ह प्रदान कर आयोजन कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन एकेडमी के डायरेक्टर नरेश पारीक ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन प्रतियोगिता के चीफ रेफरी विनीत कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान रमेश चन्द्र श्रोत्रिय, हर्ष मेहता, आशीष भड़किया, अमित श्रोत्रिय, राजीव पाठक, राहुल, निखिल भट्ट, कोच राजेश भदादा, बसंत, राजीव भार्गव, पुनीत, महेश शर्मा, हीरालाल रेगर, मुकेश सोमानी, राजेन्द्र काबरा आदि उपस्थित थे।  अतिथियों का आभार एकेडमी के डायरेक्टर रितेश श्रोत्रिय ने जताया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा