बदली परिस्थितियों में परिचय सम्मेलन की महती आवश्यकता: सोनी

 


माहेश्वरी समाज के दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का शुभारंभ: विशेष वर्ग के युवक-युवतियों ने दिया परिचय
भीलवाड़ा (हलचल)।
 अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति एवं संगम ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी ने कहा है कि समाज में बदली परिस्थितियों से परिचय सम्मेलन की महती आवश्यकता है। सोनी, शनिवार दोपहर दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में जिला माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय निशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन के शुभारंभ पर उद्बोधन सत्र में बोल रहे थे। महेश शिक्षा सदन में आयोजित सम्मेलन में सोनी ने कहा कि महासभा की विभिन्न योजनाओं का समाज जन के निचले स्तर तक लाभ मिले, इसके प्रयास करने चाहिए।
अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार कालिया, पुष्कर माहेश्वरी सदन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकरलाल बाहेती, सांसद सुभाष बहेडिय़ा, कैलाश चंद्र कोठारी मुख्य थे। इस अवसर पर भीलवाड़ा की सेलिब्रिटी मास्टर शेफ तरुणा बिरला का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। उद्बोधन सत्र का संचालन देवेंद्र सोमानी ने किया। प्रचार-प्रसार प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि परिचय सम्मेलन का शुभारंभ सुबह कैलाश कोठारी, एसएन मोदानी, ममता मोदानी, राधेश्याम सोमानी, राधेश्याम चेचानी, प्रहलाद लड्ढा, ओम नराणीवाल, दीनदयाल मारू, देवेंद्र सोमानी, अनिला अजमेरा, सीमा कोगटा, अशोक बाहेती, जगदीश कोगटा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद विशेष वर्ग के युवक-युवतियों ने अपना-अपना परिचय दिया।
विशेष वर्ग में विधवा, विधुर, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं दिव्यांग के 100 युवक-युवतियों ने देशभर के 6 राज्यों से परिचय सम्मेलन में अभिभावकों के साथ शिरकत की। सम्मेलन के दूसरे दिन ई पत्रिका का विमोचन किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना