उदयपुर के युवक ने नशीली टेबलेट खिलाकर महिला से की ज्यादती, बनाया वीडियो, फिर कार से धक्का देकर हुआ फरार

 


 भीलवाड़ा हलचल। एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। उदयपुर का एक युवक इस महिला के मोबाइल नंबर हांसिल कर उससे बात करने लगा और बाद में यहांकर उसे नशीली टेबलेट खिलाने के बाद उसके साथ चाकू दिखाकर दुष्कर्म किया। युवक, इस घटना को अंजाम देने के बाद पीडि़ता को कार से धकेल कर फरार हो गया। पीडि़ता ने प्रताप नगर थाने में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। 
पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय एक महिला ने हिरणमंगरी, उदयपुर निवासी सुनील सोनी के खिलाफ रिपोर्ट दी। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि सुनील सोनी को किसी तरह उसके मोबाइल नंबर मिल गये।  इस कारण, परिवादिया की सुनील से थोड़ी बहुत जान-पहचान हो गई। महिला, 8 दिसंबर को अपनी सहेली से मिलकर अपने घर जाने के लिए पन्नाधाय सर्किल पर खड़ी थी। इस दौरान उसकी तबीयत खराब थी। इस बीच, उसके मोबाइल पर सुनील सोनी का फोना आया, उसने महिला से पूछा कि कहां हो। इस पर महिला ने पन्नाधाय सर्किल पर होने और तबीयत खराब होने की बात सुनील से कही। सुनील ने उसे वहीं रुकने और वहां आकर हॉस्पिटल दिखाकर लाने के लिए कहा। 
रात करीब आठ बजे सफेद अर्टिका कार लेकर सुनील वहां आया और हॉस्पिटल ले जाने के बहाने कार में बैठा लिया। महिला ने सिर दर्द और उल्टी होने जैसा लगने की बात कही। इसके बाद महिला को कार में बैठाकर वहां से गया और थोड़ी देर में टेबलेट और नींबु पानी लेकर आया और महिला को टेबलेट खिलाकर नींबू पानी पिला दिया। टेबलेट लेते ही उसे चक्कर आने लगे और वह बेहौश हो गई। करीब तीन घंटे बाद महिला को हौश आया। इस  दौरान आरोपित सुनील ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने आपत्ति करते हुये शोर मचाया तो आरोपित ने  जान से मारने की धमकी दी। सुनील ने उससे कहा कि उसने दुष्कर्म करते हुये वीडियो बना ली है, किसी को शिकायत करने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। सुनील ने महिला को चाकू दिखाकर धमकाते हुये दुबारा दुष्कर्म किया। यह घटना एक बंद कमरे में हुई, यह जगह अनजान थी। सुनील की धमकी के कारण महिला डर गई। करीब एक बजे सुनील, इस महिला को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में कार से नीचे गिरा दिया और वहां से गाड़ी लेकर चला गया। महिला का आरोप है कि सुनील सोनी 9 दिसंबर के बाद भी उसे फोन पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसकी जांच डीएसपी सिटी करेंगे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत