जेईएन ने आईजी को लिखा पत्र- बोले, पार्षद ने विकास कार्य को लेकर उलाहना दिया था, हो गई थी बोलचाल, अब राजीनामा हो गया, नहीं चाहिये कार्रवाई

 

 भीलवाड़ा हलचल। गुलाबपुरा में प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान शिविर में नगर पालिका के पार्षद व कनिष्ठ अभियंता के बीच उपजे विवाद में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब अभियंता ने इस मामले में समझौता होने की बात कहकर पुलिस महानिरीक्षक, अजमेर रेंज को कार्रवाई नहीं चाहने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया है। 
बता दें कि पिछले दिनों गुलाबपुरा में  गुलाबपुरा में प्रशासन शहरों के संग अभियान में शिविर चल रहा था। इस दौरान पार्षद धनराज गुर्जर ने वार्ड में मिट्टी नहीं डलवाने पर आपत्ति जताई। इसी बात पर गुलाबपुरा वार्ड नम्बर 11 के पार्षद धनराज गुर्जर व नगर पालिका के जेईएन मुकेश शर्मा के बीच बहस हो गई। इसे लेकर जेईएन ने गुलाबपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया था।  
मामले में जांच चल रही थी। इस बीच, कनिष्ठ अभियंता ने अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को एक पत्र लिखा। इसमें बताया कि नगर पालिका गुलाबपुरा में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत हूं। एक दिसंबर को नगर पालिका गुलाबपुरा में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान से संबंधित कार्य के दौरान पार्षद धनराज गुर्जर द्वारा विकास कार्य बाबत उलाहना दिया। इसे लेकर कहासुनी हो गई थी। अब पार्षद गुर्जर व परिवादी के बीच आपस में राजीनामा हो गया है और उक्त प्रकरण में अब परिवादी कोई कार्रवाई नहीं चाहता है। ऐसे में इस मामले को राजीनामा के आधार पर निस्तारित करावें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत