खेत पर कार्य कर रहे किसानों पर मधुमक्खियों ने किया हमला
बड़लियास (रोशन वैष्णव ) बड़लियस में थाने के निकटवर्ती खेत पर किसान कार्य कर प्रकाश नाथ उम्र 35 वर्ष ,करण नाथ उम्र 5 वर्ष ,भवर नाथ उम्र 45 वर्ष, बाली देवी नाथ उम्र 52 वर्ष, टम्मु नाथ उम्र 25 वर्ष, अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया । चिल्लाने की आवाज सुनकर बडलियास पुलिस पहुंची तो पता चला कि मधुमक्खी ने उन पर हमला कर दिया। तुरंत ही थाने से चद्दर व हेलमेट से बचाव का प्रयास किया। पुलिस ने उनको गाड़ी में बिठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें