जन साहस संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों को बनेड़ा ब्लॉक में बालेसरिया में प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण दिया

 


भीलवाड़ा (हलचल)। जन साहस संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों को बनेड़ा ब्लॉक में बालेसरिया में  प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण दिया जिसमें 18 पुरुष व 56 महिलाएं उपस्थिति थे। जन साहस संस्था द्वारा एमआरसी प्रोग्राम भीलवाड़ा जिला समन्वयक  गरिमा सिंह परिहार के नेतृत्व में फील्ड ऑफिसर कैलाश खोईवाल व राहुल घुसर जनसाथी द्वारा प्रवासी मजदूरों को प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण दिया गया जिसमें अधिकतर मजदूरों की सहभागिता रही। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह था कि उन मजदूर परिवारों के लिए अति आवश्यक है जो मजदूर अपने परिवार के साथ अपने गांव से अलग-अलग स्थानों पर मजदूरी करने हेतु पलायन करते हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से उन सभी मजदूरों के परिवारों को अपने अधिकारों एवं सुरक्षित पलायन के प्रति जागरूक कर कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल प्रदान करना है। साथ ही मजदूर परिवारों को संपूर्ण भुगतान मिल पाए और किसी भी प्रकार से मजदूरों को बंधुआ मजदूरी नहीं करवाई जा सके एवं कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ किसी प्रकार यौन हिंसा ना हो और मजदूर की बकाया मजदूरी के भुगतान के बारे में बताया गया, इसीलिए यह प्रशिक्षण रखा गया। टीम द्वारा मजदूरों को जानकारी से अवगत कराया गया जैसे कि सुरक्षा पलायन प्रशिक्षण, पलायन की सूचना एवं पंजीयन, मालिक/ठेकेदार संपूर्ण जानकारी होना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी, बंधुआ मजदूरी पहचान होना, जन साहस मजदूर हेल्पलाइन नंबर 18002000211 के बारे में जानकारी दी गई।

17-12-2021 04:16 pmभीलवाड़ाभीलवाड़ा

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना