शोरूम में चोरी के शक में महिला के कपड़े उतरवाए, मालिक, मैनेजर व सेल्समैन पर केस

 


जयपुर।  जयपुर के एक शापिंग माल में चेकिंग के नाम पर महिला के कपड़े उतरवा दिए गए। पीड़ित महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता शहर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क के एक शोरूम में कपड़े खरीदने गई थी। उसने कुछ कपड़े पसंद किए और पहन कर देखने के लिए चेंजिंग रूम में गई। पीड़िता ने चेंजिंग रूम से बाहर आकर सेल्समैन से अपनी साइज के कपड़े मंगवाए। सेल्समैन दूसरे कपड़े लेकर आया और महिला को दे दिए। महिला फिर कपड़े पहन कर देखने के लिए अंदर गई। वह अपनी पसंद के कपड़े लेकर पैसे देने के लिए काउंटर पर पहुंची। इसी बीच, सेल्समैन ने काउंटर पर आकर कहा कि पीड़िता ने जो कपड़े पहन कर देखे थे, उनमें से एक पीस कम है।

  पीड़िता ने अपना बैग और अन्य समाचार दिखाया, लेकिन उनमें कुछ नहीं मिला। इस पर शोरूम मैनेजर ने महिला गार्ड को बुलाया। महिला गार्ड पीड़िता को चेंजिंग रूम में ले गई और कपड़े उतरवा कर तलाशी ली। महिला गार्ड को भी पीड़िता के पास कुछ नहीं मिला। इस पर काफी देर तक उसे बिठाए रखा और फिर पूछताछ के बाद घर जाने दिया। पीड़िता ने घर पहुंचकर स्वजनों को घटनाक्रम के बारे में बताया। पीड़िता अपने पति के साथ बुधवार दोपहर बाद जवाहर सर्किल पुलिस थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया। बाद में पीड़िता अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लाम्बा के पास पहुंची और पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। इस पर शोरूम के मालिक, मैनेजर व सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा