दो हफ्ते में पूरी हो सकती है सीडीएस के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच: आईएएफ चीफ

 


नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नुर में सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच जारी है। इस हादसे में 14 लोगों की मौत के कारणों की जांच के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से गठित त्रिकोणीय सेवाओं की जांच अगले दो सप्ताह के भीतर पूरी हो सकती है। वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ  मार्शल विवेक राम चौधरी ने शनिवार को कहा कि इस हादसे के वजहों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ  इनक्वायरी जारी है। इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। 
डुंडीगल में वायु सेना अकादमी में कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईएएफ प्रमुख ने कहा कि यह जांच कुछ हफ्तों में हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जांच चल रही है और काफी संवेदनशील होने की वजह से इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। 
वायुसेना प्रमुख ने कहा, 'मैं कोर्ट ऑफ  इनक्वायरी में सामने आए किसी भी जानकारी को अभी नहीं बता सकता क्योंकि अभी प्रक्रिया जारी है। एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह इस मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं। वो बेहद ही बारीकी से जांच कर रहे हैं कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ?Ó
इधर शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया कि जांच दल गवाहों के बयान दर्ज कर रहा है, जिसमें तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में दुर्घटनास्थल के पास घटनास्थल पर मौजूद लोग शामिल हैं। टीम के अगले दो सप्ताह में अपनी कार्यवाही पूरी करने की उम्मीद है। घटना के अगले ही दिन जांच टीमों ने अपना काम शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि बयान दर्ज किए जा रहे हैं। एक या दो मामलों में कुछ लोगों ने घटनाओं का लेखा-जोखा बदल दिया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत