क्रिश्चियन समाज ने उत्साह से मनाया क्रिसमस पर्व

 

भीलवाड़ा । क्रिश्चियन समाज द्वारा क्रिसमस पर्व आज उत्साह से मनाया गया। इस दौरान शहर के सभी क्रिश्चियन परिवारों में प्रभु यीशु मसीह के जन्म क्रिसमस को लेकर उत्साह नजर आया। वहीं क्रिश्चियन समाज के लोगों ने  अपने-अपने घरों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए एवं घरों पर स्टार लगाकर सजावट की। विशेष तौर से सभी परिवारों अपने-अपने घरों में क्रिसमस ट्री सजाया। समाज के छोटे से लेकर बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिला। नई-नई वेशभूषा पहनकर आज होने वाले चर्चों के कार्यक्रम में भाग लिया। पिछले 2 वर्षों से कोविड महामारी के कारण क्रिश्चियन परिवारों के घरों में क्रिसमस पर्व नहीं मनाया। इस कारण इस वर्ष क्रिश्चियन समाज के लोग क्रिसमस पर्व को मना रहे हैं। आज के दिन परिवार के जो भी सदस्य दूर-दराज रहते हैं वह सब भी क्रिसमस पर्व मनाने के लिए अपने-अपने परिवारों में सम्मिलित हुए। क्रिश्चियन सेवा समिति के अध्यक्ष गुडविन मसीह ने बताया कि कई चर्चों में सजावट की गई एवं प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन की झांकियां लगाकर क्रिसमस के पर्व को खुशी से मना रहे हैं। प्रातः से ही सभी चर्चो में विशेष प्रार्थना सभाएं हुई व चर्च सदस्य प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन को मनाने के लिए अपनी-अपनी लघु नाटिकाओ व गीतों की प्रस्तुति दी। सभी चर्चो में फादर ने बाईबिल का संदेश देकर प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के बारे में बताया कार्यक्रम समाप्ति के बाद केक वितरण किया गया।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत