अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

 


भीलवाड़ा (हलचल)। अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर इनके शैक्षिक उन्नयन हेतु संचालित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2021-22 वर्तमान में संचालित है। इसके अन्तर्गत शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 की गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि समय सीमा में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति अध्ययनरत शिक्षण संस्था में जमा कराना होगा, साथ ही शिक्षण संस्थाओं को ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को नियमानुसार जांच कर 15 जनवरी तक ऑनलाइन अग्रेषित करना होगा।
जिले की समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय शैक्षणिक संस्थाओं को स्वयं के स्तर पर ऑनलाइन एनएसपी पोर्टल पर पंजीयन, केवाईसी तथा आधार बेस्ड ऑथेंटीकेशन करना अनिवार्य है।
जिन शैक्षणिक संस्थानों का पंजीयन हो रखा है उन्हे केवाईसी अपडेट कर एनएसपी पोर्टल पर आधार बेस्ड ऑथेंटीकेशन के अन्तर्गत शिक्षण संस्था के मुखिया एवं प्रभारी को अपना नाम, आधार कार्ड संख्या, जन्म दिनांक तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर सही से भरना है जिससे पात्र छात्रों द्वारा शत प्रतिषत अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु आवेदन करवाया जा सके। पंजीकरण के अभाव में शिक्षण संस्था में अध्ययनरत कोई भी अल्पसंख्यक बालक छात्रवृति से वंचित रह जाता है तो समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी। एनएसपी पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में शिक्षण संस्थाओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कार्यालय नंबर 01482-232086 पर संपर्क किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना